गढ़वा : गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्रों का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस(न्यूनतम 25.5 डिग्री) रिकॉर्ड किया गया. तापमान बढ़ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दिन में लू का असर तेज हो गया है.
दोपहर की बात तो दूर, सुबह नौ बजे के बाद से ही घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. बिना सावधानी के निकलने पर तुरंत लू का असर हो रहा है. विदित हो कि इस समय शादी-ब्याह का व्यस्त लगन है. साथ ही बच्चों का स्कूल चल रहा है. इसके कारण लोगों को घर से नौ बजे के बाद भी बाहर निकलना मजबूरी बन गयी है. लू का असर देर शाम तक लोगों को ङोलना पड़ रहा है.