27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य व संगीत से लोगों का मन मोहा

गढ़वा: झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जिला प्रशासन ने संपन्न कराया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरम गीत से किया गया. तत्पश्चात आरके पब्लिक ने देशभक्ति गीत, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल ने स्वच्छता पर नृत्य, केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के छात्राओं द्वारा गीत ऐसा जहां न […]

गढ़वा: झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जिला प्रशासन ने संपन्न कराया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरम गीत से किया गया.

तत्पश्चात आरके पब्लिक ने देशभक्ति गीत, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल ने स्वच्छता पर नृत्य, केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के छात्राओं द्वारा गीत ऐसा जहां न होगा… डॉ नथुनी पांडेय आजाद के लिखे गीत पर नीरज श्रीधर के निर्देशन में झारखंड गीत का वीडियो विजुवल दिखाया गया़ तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों द्वारा फैंसी ड्रेस, मदर टेरेसा स्कूल गढ़वा द्वारा नृत्य आरंभ है प्रचंड, कस्तूरबा विद्यालय गढ़वा के द्वारा बाल विवाह पर नाटक, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के द्वारा नृत्य बहुत देर कर दी, जी.एन. कान्वेंट स्कूल गढ़वा के छात्राओं के द्वारा देसवा में झारखंड के नाम बा, अंशु व अदिति ग्रुप ने जिला प्रशासन के तरफ से संदेश के रूप में सफाई अभियान पर विशेष रूप से तैयार की गयी गीत प्रस्तुत की.

इसके अलावा विजय प्रताप देव, उमेश विश्वकर्मा, गोपाल कश्यप,रामानुज मिश्र एवं विनय पांडेय, दया शंकर गुप्ता, वसंत कुमार रवि, आलोक कुमार, धनंजय पांडेय, कृति कुमारी आदि ने भी प्रस्तुति दी़ कार्यक्रम गढ़वा एसडीओ प्रदीप कुमार एवं संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी की देखरेख में किया गया़ इस मौके पर उप विकास आयुक्त मो. फैज अक अहमद मुमताज़, जिला परिषद उपाध्यक्ष रेखा चौबे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी केसरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुक्ति रानी सिंह, कार्यपालक अधिकारी मधु श्री, डीआरडीए निदेशक ओनिल ओड़या, नजारत उपसमाहर्ता सहजाद परवेज़, डीडबलूओ शालिनी विजय, सहायक निदेशक पीयूष कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें