गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने अपने मुखिया पर विकास कार्यों में भाई-भतीजावाद कर राशि के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है़ इस संबंध में करीब 80 ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से उपायुक्त को आवेदन देते हुए इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है़ आवेदन में कहा गया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत में विभिन्न योजनाओं का 14वें वित्त की राशि से कार्य कराये जा रहे हैं. ये सभी योजनायें ग्रामीणों की बिना सहमति के पंचायत के मुखिया मो सरीफ अंसारी द्वारा कराया जा रहा है़.
आरोप है कि मुखिया नियमों को ताक पर रखकर अपने परिवार के सदस्यों को लाभुक समिति का अध्यक्ष-सचिव बनाकर उन्हीं के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं. इसमें सरकारी राशि का पूरी तरह दुरूपयोग हो रहा है़ इसी तरह मुखिया द्वारा पीएम आवास योजना में भी फर्जी आम सभा का दस्तावेज तैयार कर लाभुक समिति का चयन कर अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के आरोप हैं.
ग्रामीणों ने कहा है कि यदि मुखिया द्वारा कराये गये योजनाओं की जांच करायी जाये, तो कई मामले सामने आ जायेंगे़ उदाहरण के तौर पर आवेदन में कहा गया है कि मुखिया ने अपने भाई लियाकत अंसारी को एनुल अंसारी के घर से शंकर चौधरी के घर तक नाली निर्माण योजना का कार्य आवंटित कर दिया़ इसी तरह अपने पुत्र शमशाद अंसारी के नाम से पशु शेड निर्माण का काम कराया है़ ग्रामीणों ने इन सभी योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की़