मझिआंव, गढ़वाः मझिआंव के सोनपुरवा गांव में वकील खां (50) की शुक्रवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वकील खां मृतक की पत्नी सहीदन बीबी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.
उसने मुमताज अली खां, इम्तियाज खां, युनूस खां, इशहाक खां व इकबाल खां पर षडयंत्र रच कर उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि उनलोगों के साथ महुआ चुनने व जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सहीदन बीबी ने बताया कि दो युवक बाइक से उसके घर के पास आये. उन्होंने मेराल जाने का रास्ता पूछा और पीने के लिए पानी मांगा. जैसे ही वह पानी लाने गयी, उसके पति वकील खां की कनपट्टी में गोली मार दी.
और सभी भाग गये. सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.