एसडीओ की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. एसडीओ ने जांच के दौरान सभी ट्रकों में बालू पलामू के शाहपुर बालू घाट शिवकुमार प्रसाद के घाट का पाया गया. लीज के कागजात में 400 से 500 सीएफटी का ही कागजात मिला, जबकि ट्रकों पर 600 से 1000 सीएफटी तक बालू लदा पाया गया. जब्त बालू लदे ट्रक यूपी 64 टी 7170 के चालक अनिल कुमार यादव से पूछे जाने पर उसने बताया कि घाट पर बालू के बदले उसके द्वारा 22 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. परमिट जांच किये जाने पर 2175 रुपये का ही चालान पाया गया. इस तरह बालू घाट के लीजधारक, ट्रक मालिक व बालू माफियाओं के मिली भगत से बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व की चोरी जारी है.
Advertisement
कार्रवाई: उत्तर प्रदेश जा रहे अवैध रूप से बालू लदे ट्रक पर चला प्रशासन का डंडा, छह अोवर लोडेड बालू लदा ट्रक जब्त
वंशीधर नगर: पलामू केे शाहपुर बालू घाट से उत्तर प्रदेश जा रहे आधा दर्जन ओवर लोडेड बालू लदे ट्रक को एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने जब्त कर रमना तथा नगरऊंटारी थाना को सुपुर्द कर दिया. एसडीओ ने रमना थाना क्षेत्र मे तीन बालू लदे ट्रक को जब्त कर रमना थाना को सौंपा. वहीं नगरऊंटारी के जंगीपुर […]
वंशीधर नगर: पलामू केे शाहपुर बालू घाट से उत्तर प्रदेश जा रहे आधा दर्जन ओवर लोडेड बालू लदे ट्रक को एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने जब्त कर रमना तथा नगरऊंटारी थाना को सुपुर्द कर दिया. एसडीओ ने रमना थाना क्षेत्र मे तीन बालू लदे ट्रक को जब्त कर रमना थाना को सौंपा. वहीं नगरऊंटारी के जंगीपुर एनएच 75 पर तीन ओवर लोडेड बालू ट्रक को नगरऊंटारी थाना को सौंपा. एसडीओ ने इस मामले की सूचना जिला खनन पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया. खबर मिलते ही खनन पदाधिकारी सुनील कुमार पहुंचे तथा ट्रकों के कागजात व लीज के कागजात की जांच शुरू कर दी है.
एसडीओ की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. एसडीओ ने जांच के दौरान सभी ट्रकों में बालू पलामू के शाहपुर बालू घाट शिवकुमार प्रसाद के घाट का पाया गया. लीज के कागजात में 400 से 500 सीएफटी का ही कागजात मिला, जबकि ट्रकों पर 600 से 1000 सीएफटी तक बालू लदा पाया गया. जब्त बालू लदे ट्रक यूपी 64 टी 7170 के चालक अनिल कुमार यादव से पूछे जाने पर उसने बताया कि घाट पर बालू के बदले उसके द्वारा 22 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. परमिट जांच किये जाने पर 2175 रुपये का ही चालान पाया गया. इस तरह बालू घाट के लीजधारक, ट्रक मालिक व बालू माफियाओं के मिली भगत से बड़े पैमाने पर सरकारी राजस्व की चोरी जारी है.
राजस्व चोरी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसडीअो
बालू ट्रक जब्त करने के बाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि सरकार का राजस्व चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा.
3.76 लाख वसूले गये.
इधर पिछले शनिवार को नगरऊंटारी पुलिस द्वारा पकड़े गये 28 ट्रक तथा रमना पुलिस द्वारा पकड़े गये छह ट्रक से खनन विभाग द्वारा अर्थ दंड के रूप में तीन लाख 76 हजार 320 रुपये वसूले गये. जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए 34 बालू लदे ट्रक में एक ट्रक का चालान तथा वाहन का पेपर सही पाया गया, जिसे रिलीज कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement