उल्लेखनीय है कि निगरानी की बैठक में कांडी में डीलरों द्वारा अनियमितता बरतने का मामला उठाया गया था़ इसके अलोक में 15 सितंबर को चावल दिवस के मौके पर 25 सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित कर पूरे कांडी प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली के दुकानों की एक साथ जांच की गयी थी़.
इसमें कई दुकानें बंद भी पायी गयी, जबकि कई स्थानों पर ग्रामीणों ने चावल की निर्धारित मात्रा एक रुपये के बदले 1.50 रुपये लिये जाने व निर्धारित वजन से एक-दो किलो कम तौलकर देने का आरोप लगाया था़ पदाधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त की अध्यक्षता में पुन: बैठक की गयी, इसमें दोषी डीलरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था़ जिन पदाधिकारियों ने जांच की थी, उसमें डीडीसी, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, एसडीओ गढ़वा व नगरऊंटारी, डीएसइ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी आदि शामिल थे़ इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने बताया कि दोषी पाये गये डीलरों की अनुज्ञप्ति निलंबित की गयी है़ आगे भी इस प्रकार का अभियान दूसरे प्रखंडों में जारी रहेगा़.