21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश: कांडी प्रखंड की जांच की गयी, अनियमितता बरतनेवाले 13 डीलर सस्पेंड किये गये

गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने कांडी प्रखंड के 13 जविप्र के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी है़ सभी दुकानदारों पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर राशन देने तथा अनाज कम तौलकर देने का आरोप है़, जिनकी अनुज्ञप्ति निलंबित की गयी है, उनमें महावीर एसएचजी सुंडीपुर, लक्ष्मी एसएचजी सुंडीपुर, श्याम कुमार […]

गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने कांडी प्रखंड के 13 जविप्र के दुकानदारों की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी है़ सभी दुकानदारों पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर राशन देने तथा अनाज कम तौलकर देने का आरोप है़, जिनकी अनुज्ञप्ति निलंबित की गयी है, उनमें महावीर एसएचजी सुंडीपुर, लक्ष्मी एसएचजी सुंडीपुर, श्याम कुमार राम घटहुआ कला, कृष्णा प्रसाद साहू घटहुआ कला, लालेश्वर प्रसाद सिंह लमारीकला, रामकुमार दूबे गाड़ा खूर्द, विजय नारायण राम शिवपुर, समसुद्दीन अंसारी देवड़ी, कृष्णा राम पतरिया, रामनारायण साव हरिगावां, प्रवेश राम राणाडीह, उदय कुमार चौबे राणाडीह तथा शंभू दयाल तिवारी नाउभिलमा के नाम शामिल है़ं .

उल्लेखनीय है कि निगरानी की बैठक में कांडी में डीलरों द्वारा अनियमितता बरतने का मामला उठाया गया था़ इसके अलोक में 15 सितंबर को चावल दिवस के मौके पर 25 सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित कर पूरे कांडी प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली के दुकानों की एक साथ जांच की गयी थी़.

इसमें कई दुकानें बंद भी पायी गयी, जबकि कई स्थानों पर ग्रामीणों ने चावल की निर्धारित मात्रा एक रुपये के बदले 1.50 रुपये लिये जाने व निर्धारित वजन से एक-दो किलो कम तौलकर देने का आरोप लगाया था़ पदाधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त की अध्यक्षता में पुन: बैठक की गयी, इसमें दोषी डीलरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था़ जिन पदाधिकारियों ने जांच की थी, उसमें डीडीसी, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, एसडीओ गढ़वा व नगरऊंटारी, डीएसइ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी आदि शामिल थे़ इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने बताया कि दोषी पाये गये डीलरों की अनुज्ञप्ति निलंबित की गयी है़ आगे भी इस प्रकार का अभियान दूसरे प्रखंडों में जारी रहेगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें