आंगनबाड़ी केंद्र भौरी में दो आंगनबाड़ी सेविका कार्यरत है. परंतु कोई भी आंगनबाड़ी सेविका उसमें आंगनबाड़ी नहीं चला रही. दोनों ही अपने-अपने स्थान पर अलग-अलग आंगनबाड़ी चला रही हैं. इस संबंध में सेविका रीता देवी व बिंदू देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र उनके क्षेत्र में नहीं आती है. अतः वे आंगनबाड़ी अपने घर में ही चलाती हैं.
विदित हो कि भौरी पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए मोहन मांझी ने अपनी जमीन दान में दी थी. जब उनसे इस बाबत बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का काफी दुःख है कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन दान देने के बावजूद आज तक बच्चों के लिए आंगनबाड़ी की शुरुआत नहीं हुई है. ग्रामीण बुद्ध देव माझी, चंदेवंति देवी, फूल कुमारी, कुंती देवी, संतोष गुप्ता, राजू मांझी, विजय सिंह, जगन्नाथ सिंह, राधे प्रसाद ने गांव में बनाये गये आंगनबाड़ी भवन में ही केंद्र को संचालित करने की मांग की है़