27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशियों को रखा जा रहा है नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र में

गोदरमाना: रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के भौरी गांव में दो वर्ष पूर्व ही आंगनबाड़ी केंद्र बन कर तैयार हो चुका है. लाखों रुपये की लागत से बना यह आंगनबाड़ी केंद्र देख-रेख के अभाव में अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. दरवाजा एवं अन्य सामान टूट के लगभग बर्बाद हो गये हैं. स्थानीय निवासी […]

गोदरमाना: रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के भौरी गांव में दो वर्ष पूर्व ही आंगनबाड़ी केंद्र बन कर तैयार हो चुका है. लाखों रुपये की लागत से बना यह आंगनबाड़ी केंद्र देख-रेख के अभाव में अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. दरवाजा एवं अन्य सामान टूट के लगभग बर्बाद हो गये हैं. स्थानीय निवासी वहां पर अपने मवेशियों को रखने लगे हैं. वहीं कुछ ग्रामीण इसका उपयोग नहाने एवं अन्य कार्यों में प्रयोग करते हैं.

आंगनबाड़ी केंद्र भौरी में दो आंगनबाड़ी सेविका कार्यरत है. परंतु कोई भी आंगनबाड़ी सेविका उसमें आंगनबाड़ी नहीं चला रही. दोनों ही अपने-अपने स्थान पर अलग-अलग आंगनबाड़ी चला रही हैं. इस संबंध में सेविका रीता देवी व बिंदू देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र उनके क्षेत्र में नहीं आती है. अतः वे आंगनबाड़ी अपने घर में ही चलाती हैं.

विदित हो कि भौरी पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए मोहन मांझी ने अपनी जमीन दान में दी थी. जब उनसे इस बाबत बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का काफी दुःख है कि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन दान देने के बावजूद आज तक बच्चों के लिए आंगनबाड़ी की शुरुआत नहीं हुई है. ग्रामीण बुद्ध देव माझी, चंदेवंति देवी, फूल कुमारी, कुंती देवी, संतोष गुप्ता, राजू मांझी, विजय सिंह, जगन्नाथ सिंह, राधे प्रसाद ने गांव में बनाये गये आंगनबाड़ी भवन में ही केंद्र को संचालित करने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें