24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित दर से कम मूल्य का पैकेट मिलने पर लगायी फटकार

बंशीधर नगर: अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव करानेवाली महिलाओं को मिलनेवाले भोजन पैकेट में सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम मूल्य का पैकेट पाये जाने पर प्रभारी उपाधीक्षक नजीर अहमद को फटकार लगायी. कहा कि विभाग द्वारा 100 […]

बंशीधर नगर: अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव करानेवाली महिलाओं को मिलनेवाले भोजन पैकेट में सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम मूल्य का पैकेट पाये जाने पर प्रभारी उपाधीक्षक नजीर अहमद को फटकार लगायी. कहा कि विभाग द्वारा 100 रुपये भोजन मद में राशि उपलब्ध करायी जा रही है. ऐसे में अस्पताल में उपलब्ध पैकेट में समानों का मूल्य बाजार दर से 83 रुपये आते है.

उन्होंने भोजन के लिए नयी निविदा एक सप्ताह के अंदर निकालने का आदेश उपाधीक्षक को दिया. निरीक्षण में एसडीओ ने सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, लैब, एक्सरे कक्ष ओपीडी कक्ष की जानकारी ली. एक्सरे खराब होने की सूचना के बाद एसडीओ ने प्रभारी उपाधीक्षक को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने लैब में बिना गलब्स पहने लैब टेक्निशियन सोनी कुमारी को रक्त जांच करते देख नाराजगी जतायी. एसडीओ ने प्रभारी उपाधीक्षक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए समुचित इलाज करने, अस्पताल को साफ-सुथरा रखने व अस्पताल में नियुक्त चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को ड्यूटी के दौरान यूनिफाॅर्म में रहने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सक सुचित्रा कुमारी, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक शाहिद हसन, विकास स्वदेशी, कौशल कुमार, निर्मल कुमार समेत चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें