24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 तक 24 घंटे बिजली नहीं दे पाया, तो वोट मांगने नहीं आऊंगा : रघुवर दास

गढ़वा : झारखंड में कोयले का भंडार है. इसके बाद भी झारखंड को बाहर से बिजली खरीदनी पड़ती है़ यह दुखद स्थिति है़ इसके पूर्व की सरकारों ने ऊर्जा के विकास के लिए कोई काम नहीं किया़ उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को गढ़वा के रमना प्रखंड के भागोडीह गांव में कही. इस […]

गढ़वा : झारखंड में कोयले का भंडार है. इसके बाद भी झारखंड को बाहर से बिजली खरीदनी पड़ती है़ यह दुखद स्थिति है़ इसके पूर्व की सरकारों ने ऊर्जा के विकास के लिए कोई काम नहीं किया़ उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को गढ़वा के रमना प्रखंड के भागोडीह गांव में कही.

इस मौके पर उन्होंने 178 करोड़ की लागत से बननेवाले विद्युत ग्रिड सब स्टेशन एवं संचरण लाइन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि 2018 तक राज्य के सभी 32 हजार गांवों के हर घर तक न सिर्फ बिजली पहुंच जायेगी, बल्कि सातों दिन 24 घंटे बिजली आपूर्ति भी की जायेगी़ उन्होंने दावा किया कि यदि ऐसा नहीं कर पाये, तो वे 2019 के चुनाव में जनता से वोट मांगने नहीं जायेंगे.

इसके लिए विद्युत संचरण और वितरण को बेहतर करने का कार्य तेजी से हो रहा ह़ै़ राज्य में सात पावर ग्रिड तथा 257 सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड को पावर हब बनाना है, क्योंकि बिजली के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती़ समारोह में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 210 करोड़ रुपये की लागत से विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ भी किया गया है.

घोटाले के कारण पटना-रांची दौड़ लगा रहे हैं लालू

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस राज में कोयला घोटाला हुआ़ राजद और झामुमो ने कांग्रेस का साथ देकर झारखंड को लूट का चरागाह बना दिया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पशुओं का चारा तक खा गये़ इसी का परिणाम है कि लालू यादव आज घोटाले की वजह से खुद पटना-रांची की दौड़ लगा रहे हैं. उनकी पत्नी, बेटा और बेटी पटना और दिल्ली का चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने कभी भी जनता का भला नहीं किया, सिर्फ अपने परिवार के विकास में लगे रहे़ पत्नी, बेटा, बेटी सबको सांसद-विधायक बना दिया और जनता को जातिवाद, परिवारवाद और संप्रदायवाद में बांटकर राजनीति करते रहे. भाजपा कभी भी विभाजन की राजनीति नहीं करती़, बल्कि विकास की राजनीति करती है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की राजनीति की वजह से वैसे सभी लोगों की दुकानें बंद हो गयी है.

ये थे मौजूद

समारोह में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद वीडी राम, विधायक भानु प्रताप शाही ने भी विचार व्यक्त किये़ इसके पूर्व स्वागत भाषण करते हुए ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने ऊर्जा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली़ धन्यवाद ज्ञापन झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निरंजन कुमार ने किया़ समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह सहित ऊर्जा विभाग के वरीय पदाधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं गढ़वा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें