27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र मोर्चा ने चुनाव को लेकर बनायी रणनीति

गढ़वा : वन विभाग के मैदान में रविवार को झारखंड छात्र मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष धीरज कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 2017 में होने वाला छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा गयी तथा इस संबंध में आवश्यक रणनीति तैयार की गयी़ सदस्यों को अभी से छात्र संघ चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गयी. […]

गढ़वा : वन विभाग के मैदान में रविवार को झारखंड छात्र मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष धीरज कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 2017 में होने वाला छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा गयी तथा इस संबंध में आवश्यक रणनीति तैयार की गयी़ सदस्यों को अभी से छात्र संघ चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गयी.
उनको अपने क्षेत्र के पंचायतों तथा अगल-बगल गांवों के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से मिलने तथा उनसे जुड़ने को कहा गया़ श्री दुबे ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाकामी को भी छात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया तथा उनके द्वारा किये गये छात्रसंघ कार्यालय घोटाला, घोषणा पत्र के हवा-हवाई वादे तथा कॉलेज में एक भी उपलब्धि नहीं कर पाने वाली नाकामी को हर छात्र तक पहुंचाने के लिए कहा. श्री दुबे ने कहा कि 11 सितंबर 2016 को झारखंड छात्र मोर्चा गढ़वा इकाई के गठन के बाद 7 दिसम्बर 2016 को हुए छात्र संघ चुनाव में झारखंड छात्र मोर्चा ने तीन माह से भी कम समय में बेहतर प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि छात्रों से सहयोग मिलने पर वे अपनी जिम्मेवारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे़
इस मौके पर झारखंड छात्र मोर्चा के जिला सचिव सदाब खान, जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार,आफताब आलम, मीडिया प्रभारी दिलीप गुप्ता, रोहित मिश्रा, नवीन तिवारी, कमलेश प्रजापति, हिमांशु कुमार, अमल पुष्प, सौरभ शर्मा, सफीक अंसारी,धीरज ठाकुर,आदित्य सिंह,मंजर खान, शत्रुधन कुमार,महेंद्र यादव, संरक्षक कमलेश राम, सौरभ कुमार, इम्तेयाज रंगसाज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें