27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद कभी मरते नहीं, अमर हो जाते हैं

अटौला गांव में शौर्य चक्र विजेता शहीद आशीष तिवारी की प्रतिमा का अनावरण गढ़वा : मेराल प्रखंड के अटौला गांव निवासी शौर्य चक्र विजेता शहीद आशीष तिवारी का उनके पैतृक गांव में गुरूवार को प्रतिमा का अनावरण किया गया. विदित हो कि 202 कोबरा बटालियन का जवान आशीष तिवारी ने पिछले 26 जुलाई 2010 को […]

अटौला गांव में शौर्य चक्र विजेता शहीद आशीष तिवारी की प्रतिमा का अनावरण
गढ़वा : मेराल प्रखंड के अटौला गांव निवासी शौर्य चक्र विजेता शहीद आशीष तिवारी का उनके पैतृक गांव में गुरूवार को प्रतिमा का अनावरण किया गया. विदित हो कि 202 कोबरा बटालियन का जवान आशीष तिवारी ने पिछले 26 जुलाई 2010 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे.
उनके मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया गया था. समारोह में गढ़वा पुलिस अधीक्षक मो अर्शी, सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेट सत्येंद्रनाथ मिश्र, द्वितीय कमान अधिकारी पी घोष, पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह व जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मो अर्शी ने कहा कि शहीद आशीष तिवारी ने अपने देश की अखंडता के लिए बलिदान दिया है.
शहीद कभी मरते नहीं हैं, बल्कि वे अमर हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रतिमा का अनावरण कर हम सभी शहीद के प्रति श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सीआरपीएफ कमांडेट सत्येंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि शहीद आशीष तिवारी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि शहीद के गांव सहित सीआरपीएफ व पूरे झारखंड के लोग आशीष तिवारी को याद रखेंगे. समारोह में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि शौर्य चक्र प्राप्त करना अपने आप में गौरव की बात है. आशीष तिवारी के बलिदान से पूरा झारखंड गौरवांन्वित हुआ है. उन्होंने कहा कि अटौला गांव ने आशीष जैसे पुत्र को जन्म दिया, यह इस गांव के लिए भी गर्व की बात है.
समारोह में शहीद आशीष के पिता अरविंद तिवारी व माता आनंदी देवी अतिथियों ने चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एएसपी सदन कुमार, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, मुखिया हरिवंश तिवारी, बीडीओ किकू महतो, सीओ राकेश सहाय, राजकुमार मधेशिया, शौकत खान, विनय दुबे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन द्वितीय कमान अधिकारी बीके सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें