Advertisement
मुखिया को पैसे देने के नाम पर 10-10 हजार रुपये लिये
भवनाथपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना में अरसली दक्षिणी पंचायत के मुखिया के नाम पर लाभुकों से पैसा लिए जाने के मामले को लेकर बुधवार को गढ़वा उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने पंचायत के हेसलदाग टोला पहुंच कर मामले की जांच की़ जांच में पुष्टि हुई कि स्पाइस मनी संचालक मुक्ति मोहम्मद खान […]
भवनाथपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना में अरसली दक्षिणी पंचायत के मुखिया के नाम पर लाभुकों से पैसा लिए जाने के मामले को लेकर बुधवार को गढ़वा उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने पंचायत के हेसलदाग टोला पहुंच कर मामले की जांच की़ जांच में पुष्टि हुई कि स्पाइस मनी संचालक मुक्ति मोहम्मद खान ने मुखिया को रुपये देने के नाम पर लाभुकों से दस-दस हजार रुपये लिये हैं.
एसडीओ से क्या कहा लाभुकों ने
जांच के दौरान लाभुक संतोष चेरो, मुसाफिर चेरो, जगदीश चेरो, प्रमोद चेरो, सरयु चेरो, कुलवंती देवी, बीरझन चेरो आदि ने एसडीओ से कहा कि स्पाइस मनी संचालक मुक्ति मोहम्मद खान के पास आवास योजना की पहला किस्त 26 हजार रुपए निकाली, लेकिन मुक्ति खान ने उनलोगों को सिर्फ 16 हजार रुपए भुगतान किया और शेष 10 हजार रुपए अपने पास रख लिये. साथ ही बोले कि ये पैसा मुखिया जी को देना है उन्हीं के आदेश पर आप लोगों का पैसा काटा गया है़
लाभुक निरंजन चेरो ने कहा कि मुक्ति खान द्वारा उनके 26 हजार की जगह 16 हजार दिया गया जब वे शेष राशि की मांग की तो मुक्ति मोहम्मद द्वारा उन्हें अपने मोबाइल से मुखिया जी से बात कराया गया. मुखिया ने कहा कि बीडीओ और सीओ को पैसा देना है
इसलिए आपका 10 हजार रुपए काट लिया गया है़ रामजी चेरो ने बताया कि पंचायत के स्वयं सेवक विजय यादव ने मुखिया को देने के लिए उनसे आवास के नाम पर 6 हजार रुपए लिए है़ं जब एसडीओ द्वारा लाभुक रामजी चेरो से कहा कि आप जिसे पैसा दिए हैं उसे पहचान सकते है तो इस पर उक्त बुजुर्ग लाभुक ने भीड़ में बैठे स्वयंसेवक विजय यादव की पहचान की़ लाभुक सूर्यदेव चेरो ने बताया कि आवास के लिए उसने मुखिया को उनके घर पर जाकर नगद पांच हजार रुपए दिए थे़
जांच के दौरान एसडीओ के साथ भवनाथपुर बीडीओ विशाल कुमार एवं भवनाथपुर सीओ संदीप अनुराग टोप्पोनो भी उपस्थित थे़
एसडीओ ने मुखिया को लगायी फटकार
आवास के नाम पर पैसा लिए जाने की लाभुकों द्वारा एसडीओ को जानकारी देने से मना करने पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने मुखिया गोपाल यादव को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि कौन दूध का धूल हुआ है हम सब जानते है़ पैसा लिए जाने की सबूत नहीं मिल रहा है नहीं तो मैं आपको बताता कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच़ हालांकि एसडीओ द्वारा जांच क्रम में स्पाइस मनी संचालक मुक्ति मोहमंद पर पैसा लेने के आरोप को सही पाया़
हमने कोई पैसा नहीं लिया है : मुक्ति मोहम्मद
स्पाइस मनी संचालक मुक्ति मोहम्मद खान ने बताया कि किसी भी लाभुक का पैसा अपने पास नहीं रखा हूं जो भी लाभुक मेरे पास 26 हजार की निकासी किये हैं उनका पूरा पैसा उन्हें भुगतान किया जा चुका है. कुछ लोगों के बहकावे में आकर ये लोग पूरा पैसा लेने के बाद भी 10 हजार मेरे द्वारा रखे जाने का आरोप लगाया जा रहा है़ इस पर एसडीओ ने मुक्ति मोहम्मद से पैसा भुगतान किये गए संबंधी रजिस्टर मंगा कर जांच की गयी.
मुखिया ने आरोप को निराधार बताया
जांच के दौरान मुखिया गोपाल यादव ने कहा कुछ लोग अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए गरीब अनपढ़ लोगों को बेवजह बहला फुसला कर उन्हें गुमराह करते हुए आवास के नाम पर पैसा लिए जाने की मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement