Advertisement
नामांकन के लिए लगा रहे हैं स्कूल का चक्कर
प्रधानाध्यापक पर नामांकन नहीं लेने के आरोप चिनिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित चिनिया स्तरोन्न्त उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन से वंचित बच्चे जिप सदस्य मायावती देवी के साथ बीपीओ संतोष कुमार दुबे से मिलीं और विद्यालय के प्रधानाध्यापक की शिकायत कीं. इस दौरान जिप सदस्य के साथ गयीं छात्रा कुलवंती कुमारी, नेहा कुमारी, […]
प्रधानाध्यापक पर नामांकन नहीं लेने के आरोप
चिनिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित चिनिया स्तरोन्न्त उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन से वंचित बच्चे जिप सदस्य मायावती देवी के साथ बीपीओ संतोष कुमार दुबे से मिलीं और विद्यालय के प्रधानाध्यापक की शिकायत कीं.
इस दौरान जिप सदस्य के साथ गयीं छात्रा कुलवंती कुमारी, नेहा कुमारी, सुहागा कुमारी, रेणु कुमारी, सोनी कुमारी, रिंकी कुमारी, छात्र रूपेश कुमार, कन्हाई कुमार, राधेश्याम सिंह, छोटेलाल सिंह, उदय सिंह, नारायण सिंह, लालदेव सिंह आदि ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है. बच्चों ने कहा कि प्रधानाध्यापक गोविंदा कुमार नामांकन नहीं ले रहे हैं. वे कह रहे हैं कि नामांकन पूरा हो गया है. अब नाम नहीं लिखायेगा.
जिप सदस्य मायावती देवी ने कहा कि बिलैतीखैर व छतैलिया के गरीब बच्चे का हर हाल में नामांकन होना चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की. जिप सदस्य ने कहा कि इसके लिए वे दो दिन विद्यालय गयी थीं, लेकिन दोनों दिन प्रधानाध्यापक नहीं मिले.
शिक्षक मंसूर आलम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नामांकन क्यों नहीं हो पा रहा है, इस संबंध में वे नहीं कह सकते, लेकिन इस साल नौवीं कक्षा में अबतक 146 नामांकन हो चुका है. इधर मैट्रिक में फेल छात्रा रबिना खातून ने कहा कि वह फिर से मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए विद्यालय में कई दिनों से चक्कर लगा रही है, लेकिन आज तक उसका फॉर्म नहीं भरा गया. पांच जुलाई को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी.
प्रधानाध्यापक फॉर्म भरने के लिए बुलाये थे, लेकिन वे विद्यालय आये ही नहीं. इसके कारण उसका फॉर्म नहीं भरा जा सका. इससे वह अब एक साल के लिए परीक्षा से वंचित रह गयी. जिप सदस्य ने कहा कि उन्होंने विद्यालय के अध्यक्ष कपिल प्रसाद की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक की हाजिरी काटते हुए उनसे कारणपृच्छा की है. इस संबंध में बीपीओ संतोष कुमार दुबे ने कहा कि वे इस मामले को जिला में भेज देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement