गढ़वा : एसएसजेएस नामधारी कॉलेज के प्राचार्य सह वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद वर्मा पंचतत्व में विलीन हो गये. सुबह नौ बजे रांकी मुहल्ला स्थित उनके आवास से शव यात्रा निकाली गयी. जो पुरानी बाजार होते हुये दानरो नदी के तट पर पहुंची, जहां उनके बड़े पुत्र स्कंध ने मुखाग्नि दी. इसके पूर्व उनके आवास पर कई लोगों ने पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इनमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, विजय कुमार केसरी, सुशील कुमार केसरी, डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता, संजय कांस्यकार, डॉ मिथिला सिंह, डॉ दिलीप चौबे, सुशील कुमार सिंह, डॉ क्यूए हादी, अजय गुप्ता सहित नामधारी कॉलेज, सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज एवं गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय के व्याख्याता व कर्मी तथा शहर के गणमान्य लोग शव यात्रा में शामिल हुए.