28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

परसुडीह-प्रमथनगर क्षेत्र के कई बहुमंजिले मकान व बस्तियों में पानी की किल्लत

जलस्तर 500-600 फीट नीचे चला गया है

जमशेदपुर. परसुडीह-प्रमथनगर क्षेत्र के कई बहुमंजिले मकान व बस्तियों में पानी की किल्लत है. यहां भूगर्भीय जल स्तर काफी नीचे चला गया है. 500-600 फीट नीचे में भी पानी नहीं है. छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना ही एकमात्र सहारा है. लेकिन जलापूर्ति विभाग की लापरवाही की वजह से पाइपलाइन से पानी नहीं आ रहा है. प्रमथनगर स्थित सीएमके न्यू पैलेस व विवेकानंद अपार्टमेंट में जलापूर्ति योजना के पाइपलाइन से पानी रिस-रिसकर आ रहा है. यहां 86 परिवार रहते हैं. वहीं विवेकानंद अपार्टमेंट में 24 परिवार रहते हैं. वे पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. इनके अलावे अन्य अपार्टमेंट की भी यही स्थिति है. दूसरी ओर कई अपार्टमेंट की सोसाइटी जलापूर्ति विभाग से पानी का कनेक्ट लेने के लिए अपना पर्ची कटा लिया है. बावजूद इसके उन्हें पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. पानी का कनेक्शन के लिए वे कई दफा जलापूर्ति विभाग के कार्यालय का चक्कर भी काट चुके हैं.

बस्तियों में भी स्थिति भयावह

प्रमथनगर क्षेत्र के ग्वालाटापट्टा, परिजात रोड, जूही रोड, चंपा रोड में पिछले कई महीनों से पाइपलाइन से पानी आना बंद हो गया है. वे कई बार स्थानीय मुखिया व जलापूर्ति विभाग के जेई को इसकी जानकारी दे चुके हैं. लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. वे पीने का पानी दूसरे पंचायत से लेकर आते हैं. भीषण गर्मी में पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में रोष है.

जलापूर्ति विभाग के रवैये से क्षेत्र के लोगों में है नाराजगी

पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो दे उर्फ राणा दे ने बताया कि प्रमथनगर व आसपास के बस्तियों के लोग पानी की समस्या को लेकर हर दिन आते हैं. उनकी समस्या को लेकर जलापूर्ति विभाग के जेई से बातचीत करते हैं. वे जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात करते हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. कई दफा विभाग में जाकर भी लिखित रूप में शिकायत भी कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें