विधायक ने कैमी हिंदी उवि का किया निरीक्षण
Advertisement
नौवीं के बच्चे नहीं जानते पीएम व सीएम का नाम
विधायक ने कैमी हिंदी उवि का किया निरीक्षण बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की वनकांटा पंचायत के कैमी हिंदी उच्च विद्यालय का गुरुवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने औचक निरीक्षण किया. एचएम सुब्रतो घोष सुबह 9.30 बजे तक विद्यालय नहीं आये थे. विधायक के पूछने पर शिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों का वेतन निर्धारण के लिए एचएम […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की वनकांटा पंचायत के कैमी हिंदी उच्च विद्यालय का गुरुवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने औचक निरीक्षण किया. एचएम सुब्रतो घोष सुबह 9.30 बजे तक विद्यालय नहीं आये थे. विधायक के पूछने पर शिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों का वेतन निर्धारण के लिए एचएम तीन मई को जमशेदपुर गये थे. सुबह 9.45 बजे एचएम स्कूल पहुंचे. विधायक ने कक्षा नौ और दस के बच्चों से देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री का नाम पूछा. कुछ बच्चे इसका जवाब नहीं दे पाये. कुछ विद्यार्थियों ने सही जवाब दिया.
एक माह से चापाकल खराब, मरम्मत का निर्देश
उच्च व मध्य विद्यालय के तीन चापाकल एक माह से खराब है. इससे बच्चों को घर से पानी लाना पड़ता है. विधायक ने तत्काल जेइ को चापाकल मरम्मत करने का निर्देश दिया. विद्यालय का शौचालय भी पानी के अभाव में बेकार पड़ा है. छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाया गया है. विधायक ने इसकी शिकायत डीइओ से की. डीइओ ने एचएम को निर्देश दिया कि आप जेइ के चक्कर में ना पड़ें. विधायक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होते हैं.
विधायक ने कहा कि 10 दिनों के अंदर पानी की व्यवस्था की जाये. अन्यथा वे कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे. शिक्षकों ने विधायक से कहा कि यहां साइकिल स्टैंड नहीं है. इससे विद्यार्थी साइकिल को कड़ी धूप में रखते हैं. विधायक ने आश्वस्त किया कि विद्यालय में जल्द साइकिल स्टैंड का निर्माण होगा. इसके बाद विधायक ने पोलिकाठुलिया के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि, असित मिश्रा आदि
उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement