बाघुड़िया पंचायत में कांग्रेसियों ने चलाया जन संपर्क अभियान, ग्रामीणों ने बतायी समस्या
Advertisement
सरकार ढ़िंढोरा पीट रही, लोगों को नहीं मिल रही पेंशन
बाघुड़िया पंचायत में कांग्रेसियों ने चलाया जन संपर्क अभियान, ग्रामीणों ने बतायी समस्या पेंशन और दिव्यांग भत्ता से वंचितों ने जमा किए 200 फार्म गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की फोकस एरिया में शामिल बाघुड़िया पंचायत में बुधवार को कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु के निर्देश पर […]
पेंशन और दिव्यांग भत्ता से वंचितों ने जमा किए 200 फार्म
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की फोकस एरिया में शामिल बाघुड़िया पंचायत में बुधवार को कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु के निर्देश पर जन संपर्क अभियान चलाया. केशरपुर मैदान के पास कैंप कर ग्रामीणों से बैंक पासबुक और आधार कार्ड के साथ फार्म जमा लिया. इस पंचायत के केशरपुर, बाघुड़िया, नरसिंहपुर, डुमाकाकोचा, गुड़ाझोर, मिर्गीटांड़, चाड़री, पहाड़पुर, कासपानी आदि गांवों के करीब 200 वृद्ध-वृद्धा, दिव्यांग और जरूरतमंद कैंप में पहुंचे.
पंचायत के सैकड़ों वृद्ध-वृद्धाओं को नौ माह से पेंशन नहीं मिल रही है. कई दिव्यांगों को कई वर्ष से विकलांग भत्ता नहीं मिला है. कांग्रेस नेता तापस चटर्जी ने कहा कि कार्यकर्ता मैन टू मैन काम करेंगे. पेंशन, विकलांग भत्ता, राशन, बिजली, पानी, इंदिरा आवास, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं गांवों है. जिसका समाधान किया जायेगा.
कांग्रेस नेता तापस चटर्जी ने कहा कि सरकार फोकस एरिया के नाम पर विकास करने का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन अंतिम व्यक्ति तक लाभ नहीं पहुंच रहा है.
जन संपर्क के माध्यम से कांग्रेसी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगे. पेंशन, विकलांग भत्ता क्यों नहीं मिल रहा यह बताने वाला कोई नहीं है. अभियान में कांग्रेस नेता तापस चटर्जी, सत्यजीत सीट, मानस दास, राखोहरी महतो, दुर्गा चरण मुर्मू, प्रभाष पात्र, दयानिधी गिरी, वैद्यनाथ टुडू, सुधीर सोरेन, जयपाल मुर्मू, रायसेन किस्कू, लक्ष्मण सबर, सुशांत पात्र, सामू टुडू, उत्तम सिंह, किशोरी मोहन, दुर्लभ सोरेन, फूलचांद टुडू, बंकिम सिंह, रामचंद्र सिंह, अर्जुन, दिलीप हेंब्रम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement