घाटशिला. श्रद्धालुओं ने किया झुपान, निकाली कलश यात्रा
Advertisement
सुख, शांति और समृद्धि के लिए हुई बोड़ाम पूजा
घाटशिला. श्रद्धालुओं ने किया झुपान, निकाली कलश यात्रा घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित चालकडीह में शनिवार को बोड़ाम बाबा की दो दिवसीय पूजा शुरू हुई. चालकडीह बोड़ाम बाबा सार्वजनिन कमेटी के पुजारी शीतल बेहरा ने पूजा की. इसके पूर्व शंकर बेहरा, सुनील बेहरा, मुकेश बेहरा के नेतृत्व में पुरुष, महिला व बच्चे राजबांध तालाब […]
घाटशिला : घाटशिला के राजस्टेट स्थित चालकडीह में शनिवार को बोड़ाम बाबा की दो दिवसीय पूजा शुरू हुई. चालकडीह बोड़ाम बाबा सार्वजनिन कमेटी के पुजारी शीतल बेहरा ने पूजा की. इसके पूर्व शंकर बेहरा, सुनील बेहरा, मुकेश बेहरा के नेतृत्व में पुरुष, महिला व बच्चे राजबांध तालाब पहुंचे. यहां कलश में जल भरकर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु झुपान कर रहे थे. रास्ते में कलश लिए श्रद्धालुओं को लोगों ने पांव धोकर और सष्टांग दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया.
पूजा स्थल पर कलश स्थापित करने के बाद पूजा की गयी. शाम में आसपास के ग्रामीणों ने करम की डाली काटकर पूजा की. कमेटी के अध्यक्ष विमल बेहरा, सचिव कमो बेहरा, कोषाध्यक्ष काली चरण बेहरा ने बताया कि बोड़ाम पूजा अंगरेजी शासन काल से होती आ रही है. यह पूजा सुख, शांति और समृद्धि के लिए की जाती है. पूजा तीन दिनों तक चलती है. प्रचंड गरमी के बावजूद भी श्रद्धालुओं ने सड़क पर लेट कर झुपान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement