बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी अखाड़ा समिति की एक बैठक सीओ अभय कुमार झा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में रामनवमी जुलूस पर चर्चा की गयी. सीओ ने कहा कि जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी करनी होगी. डीजे संगीत का उपयोग नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्य जुलूस के दौरान नशा में नहीं रहेंगे.
कमेटी के सदस्यों का पहचान पत्र हो. बैठक के बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बाइक चेकिंग अभियान चलाने का आदेश अनुमंडलाधिकारी द्वारा दिया गया है. उन्होंने कहा कि एमवीआइ एक्ट के तुरंत जुर्माना रसीद काटा जायेगा. इसका भुगतान ट्रैफिक एसपी के पास जमा करना है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर नशीले पदार्थ सेवन करते हुए पकड़े जाने पर भी जुर्माना वसूला जायेगा. मौके पर सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे, कुणाल सीट, नारायण राणा, राहुल वाजपेयी, कौशिक माइती आदि उपस्थित थे.