गोदाम का शटर तोड़ चोरों ने 64 बोरी धान की चोरी की
Advertisement
चाकुलिया: एनसीएमएल गोदाम से 64 बोरा धान चोरी
गोदाम का शटर तोड़ चोरों ने 64 बोरी धान की चोरी की मुख्य सड़क किनारे गड्ढा में छह बोरा धान पत्तों से ढंक छोड़ गये थे चोर चाकुलिया : चाकुलिया के अंतिम छोर पर स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में एनसीएमएल गोदाम में 29 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने गोदाम का शटर तोड़ कर […]
मुख्य सड़क किनारे गड्ढा में छह बोरा धान पत्तों से ढंक छोड़ गये थे चोर
चाकुलिया : चाकुलिया के अंतिम छोर पर स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में एनसीएमएल गोदाम में 29 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने गोदाम का शटर तोड़ कर 70 बोरी (प्रति बोरी 40 किलो) धान की चोरी कर ली. सुबह गोदाम खोलने पहुंचे एनसीएमल कर्मियों ने गोदाम का शटर टूटा देख इसकी सूचना पुलिस को दी. एनसीएमएल प्रभारी घनश्याम दास गोदाम पहुंच कर गोदाम में रखे गये धान की बोरियों की गिनती की. उन्होंने बताया कि चोरों ने 70 बोरी धान की चोरी की है.
उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने धान की बोरियों को ढोकर चहारदीवारी पार कर सड़क तक ले गये. जगह जगह पर धान गिरे हुए थे. चहारदीवारी के उस पार मुख्य सड़क किनारे एक गड्ढे में छह बोरी धान पत्तों से ढक कर रखा हुआ था. आशंका है कि 10-12 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. धान चोरी कर पिकअप वैन से उक्त धान को टपाया गया है. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो गोदाम पहुंचे और मामले की जांच की. इंचार्ज ने थाना प्रभारी को बताया कि गोदाम में नाइट गार्ड की व्यवस्था नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement