चाकुलिया : चाकुलिया में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए बुधवार को रेलवे और पथ विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया. सर्वे करने पहुंचे अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने ओवर ब्रिज का निर्माण यू आकार में करने की मांग की.
Advertisement
चाकुलिया ओवर ब्रिज: रेल व पथ विभाग ने सर्वे किया
चाकुलिया : चाकुलिया में ओवर ब्रिज निर्माण के लिए बुधवार को रेलवे और पथ विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया. सर्वे करने पहुंचे अधिकारियों से स्थानीय लोगों ने ओवर ब्रिज का निर्माण यू आकार में करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि ओवर ब्रिज का निर्माण सीधा होने से अनेक लोग बेरोजगार हो जायेंगे. […]
ग्रामीणों ने कहा कि ओवर ब्रिज का निर्माण सीधा होने से अनेक लोग बेरोजगार हो जायेंगे. अनेक दुकानें और मकान टूट जायेंगे. लोगों ने कहा कि मुख्य सड़क किनारे पाइप लाइन और बिजली के खंभे गाड़े गये हैं. सीधा ओवर ब्रिज निर्माण होने से लोगों को काफी परेशानी होगी. लोगों को पानी और बिजली की समस्या से जुझना पड़ेगा. लोगों ने अधिकारियों को यू आकार का ओवर ब्रिज निर्माण कराने के लिए कई स्थल दिखाया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि रेलवे की फ्यूचर प्लानिंग को देखते हुए सीधा ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव लिया गया है. नियम के अनुसार फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाता है.
यू आकार का ब्रिज बनने से रेलवे का विकास प्रभावित होगा. ग्रामीण अपनी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचायें. मौके पर सीओ गणेश महतो, रोड कंस्ट्रक्शन के कार्यपालक पदाधिकारी संजय सिंह, कार्यपालक अभियंता अविनाश दीपक समेत रेलवे के चीफ इंजीनियर एक्शन खड़गपुर के कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement