28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताली कर्मियों ने तीन फीडरों की बिजली काटी

घाटशिला में ब्लैक आउट, विद्युत विभाग रहा परेशान कनीय अभियंता ने थाने में की शिकायत थाना प्रभारी ने बिजली काटने वाले कर्मचारियों का नाम मांगा घाटशिला : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ कर्मियों ने चार सूत्री मांगों के समर्थन में रविवार की शाम सात बजे से घाटशिला, दामपाड़ा और गालूडीह फीडर की विद्युत आपूर्ति […]

घाटशिला में ब्लैक आउट, विद्युत विभाग रहा परेशान

कनीय अभियंता ने थाने में की शिकायत
थाना प्रभारी ने बिजली काटने वाले कर्मचारियों का नाम मांगा
घाटशिला : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ कर्मियों ने चार सूत्री मांगों के समर्थन में रविवार की शाम सात बजे से घाटशिला, दामपाड़ा और गालूडीह फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप करा दी.
बिजली विभाग के घाटशिला स्थित अवर प्रमंडल कार्यालय के कनीय अभियंता संतोष कुमार दास ने बताया कि विद्युत सप्लाई कर्मियों ने तार पर पेड़ों की डाली तोड़कर फेंक दी. इससे तीनों फीडर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. कर्मचारियों ने घूम- घूम कर घाटशिला, दामपाड़ा और गालूडीह फीडर के तारों पर कच्ची डाली फेंक दी. इससे तीनों फीडरों में विद्युत आपूर्ति शाम से ठप है. एक फीडर के तार को ठीक कराया जा रहा है, तो दूसरे फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गयी है.
उन्होंने विद्युत आपूर्ति बाधित कराने वाले कर्मचारियों की नाम मांगी है, ताकि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा सके. उन्होंने विद्युत आपूर्ति बाधित करने वाले कर्मचारियों को अपनी नजर से विद्युत आपूर्ति बाधित करते नहीं देखा है. इसके कारण कर्मचारियों का नाम देने में असमर्थ हैं. शाम चार बजे से छह बजे तक शट डाउन के बाद जैसे ही विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. थोड़ी देर बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. थोड़ी देर के बिजली आयी, मगर दोबारा ट्रिप कर गयी. शाम सात बजे से घाटशिला, दामपाड़ा और गालूडीह फीडर ब्लैक आउट है. जेइ का कहना है कि विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास जारी है. गालूडीह फीडर को ठीक किया जा चुका है. वहां बिजली आ गयी है. दामपाड़ा में तार जोड़ने का प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें