गुड़ाबांदा. लकड़ाबासा गांव में घुसा हाथियों का झुंड
Advertisement
कई एकड़ में लगी फसल रौंदी
गुड़ाबांदा. लकड़ाबासा गांव में घुसा हाथियों का झुंड गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड की बालीजुड़ी पंचायत के लकड़ाबासा गांव में सोमवार की सुबह 11 जंगली हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने कई एकड़ खेत में लगी टमाटर, रहड़ और मकई की फसल रौंद दी. सभी हाथी पास के जंगल में शरण लिये हुए […]
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड की बालीजुड़ी पंचायत के लकड़ाबासा गांव में सोमवार की सुबह 11 जंगली हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने कई एकड़ खेत में लगी टमाटर, रहड़ और मकई की फसल रौंद दी. सभी हाथी पास के जंगल में शरण लिये हुए हैं. ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे. सूचना पाकर मुसाबनी वन क्षेत्र के लिपिक सूर्य नारायण ठाकुर, गार्ड सालखु मुर्मू, कांदन टुडू अपने साथ पटाखे, टायर और तेल लेकर पहुंचे. वन कर्मियों ने पटाखे फोड़ कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथियों का दल जंगल से नहीं भागा. शाम तक हाथी वहीं जमे थे.
ग्रामीणों ने बताया कि दल में 2 शिशु, एक नर हाथी समेत 11 हाथी हैं. कई किसानों की फसल बरबाद : गांव में प्रवेश करते समय हाथियों के दल ने कई किसानों की फसल रौंद दी. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने किसान चांदराय हांसदा की टमाटर और रहर की फसल को रौंद दिया. वहीं किसान देवदास धल धल की जमीन पर रघुनाथ टुडू की सरसों, मकई, प्याज की फसल रौंद दी. साहेब मांडी के अरहर, जगतपति करण के सरसों की फसल को हाथियों ने रौंद दिया. हाथियों से ग्रामीण दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement