चाकुलिया : चाकुलिया हवाई पट्टी पर नव वर्ष के अवसर पर रविवार को पिकनिक मनाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. हवाई पट्टी पर कई दुकानें लगायी गयी थी. सुबह से ही लोगों का यहां आना जाना लगा रहा.
शाम में भीड़ और बढ़ गयी. यहां मेला सा नजारा था. लोगों ने मेला का लुफ्त उठाया. आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. जगह जगह पर माइक बॉक्स लगाये गये थे. वहीं यहां के प्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर प्रांगण में नव वर्ष के अवसर पर पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.