Advertisement
अफसरों को बाहर निकाला कार्यालय में जड़ दिया ताला
अफसरों को बाहर निकाला कार्यालय में जड़ दिया ताला गालूडीह : फोर लेन का काम कर रही मधुकोण ठेका कंपनी के सालबनी स्थित कैंप कार्यालय में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से शुक्रवार को मामला भड़क गया. नाराज आरएसएस सिक्यूरिटी सर्विसेज के सुरक्षा कर्मियों ने सुबह में वेतन भुगतान को […]
अफसरों को बाहर निकाला कार्यालय में जड़ दिया ताला
गालूडीह : फोर लेन का काम कर रही मधुकोण ठेका कंपनी के सालबनी स्थित कैंप कार्यालय में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से शुक्रवार को मामला भड़क गया.
नाराज आरएसएस सिक्यूरिटी सर्विसेज के सुरक्षा कर्मियों ने सुबह में वेतन भुगतान को लेकर ठेका कंंपनी के गेट को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक गेट जाम रहा. जिसके कारण फोर लेन का काम शुक्रवार को ठप रहा. दोपहर में घाटशिला के उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने मधुकोण ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जयपाल और एचआर हेड उपेंद्र से वार्ता की. तय हुआ कि शाम चार बजे तक मधुकोण कंपनी आरएसएस सिक्यूरिटी एजेंसी के बैंक खाते में सुरक्षा कर्मियों का बकाया अक्तूबर से दिसंबर तक का वेतन भेज देगा.
इस पर सहमति बनने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने दोपहर डेढ़ बजे गेट जाम हटा दिया. परंतु शाम चार बजे तक भी मधुकोण ठेका कंपनी ने जब वेतन भुगतान नहीं किया, तो सुरक्षा कर्मी फिर भड़ गये और दोबारा गेट जाम करते हुए कंपनी के सभी कार्यालयों से पदाधिकारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों को बाहर निकाल कर कार्यालय में ताला जड़ दिया. विरोध-प्रदर्शन में सुरक्षा कर्मी बाबलू चंद्र, तारापद गोप, छुटू लाल विषई, घनश्याम सिंह, खोकन गोराई, सुदीप गोराई, राजू महाकुंड़, पिंटू, विजय महतो, कुनूराम किस्कू, अजय महतो, दिलीप दास, भुवनेश्वर विषई, सुकमय विषई, बाबूलाल विषई, दीपक महतो, सुभाष महतो, शिबू महतो डटे थे. मजदूरों ने कहा कि बकाया वेतन भुगतान जब तक नहीं होगा कंपनी गेट जाम रहेगा और कार्यालय का ताला नहीं खुलेगा.
आज-कल कर बरगला रही ठेका कंपनी: सुरक्षा कर्मी
सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि आरएसएस सिक्यूरिटी एजेंसी के तहत यहां 22 सुरक्षा कर्मी कार्यरत हैं. इस सिक्यूरिटी एजेंसी का कांट्रैक्ट 30 दिसंबर को समाप्त हो जायेगा. एक जनवरी को दूसरी सिक्यूरिटी एजेंसी यहां काम करेगी. फिर हम लोग कहां जायेंगे. हमारा तीन माह का बकाया कौन देगा. मधुकोण ठेका कंपनी से दिसंबर के प्रथम सप्ताह से बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं.आज-कल कर बरगलाया जा रहा है. तंग आकर आज आंदोलन का बिंगुल फूंका गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement