डुमरिया : डुमरिया के बीआरसी कार्यालय में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार मदिना की अध्यक्षता में हुई. इसमें कमेटी की उपाध्यक्ष संध्यारानी सरदार ने बाकुलचंदा गांव की जल मीनार चालू करने की मांग रखी. जल मीनार बंद रहने से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. विभाग इसे चालू कराने में रुचि नहीं ले रहा है.
बासंत मदिना ने यहां के स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू कराने की बात विभाग के समक्ष रखी. अविलंब मच्छरदानी वितरण के लिए सीएचसी प्रभारी से आग्रह किया गया. बैठक में कहा गया कि क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी डॉ डीसी मुर्मू ने कहा कि अब तक 1200 मच्छरदानी का वितरण हो चुका है. एमपीडब्ल्यू कार्यकर्ता को टीम लीडर बना कर शीघ्र शेष बचे मच्छरदानियों का वितरण कराने की बात कही. बैठक में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीडीपीओ नीतू कुमारी आदि उपस्थित थे.