27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूरगामी परिणाम का आकलन कर कानून बनाये सरकार : मुंडा

जामशोला. बिरसा जयंती के सिल्वर जुबली समारोह में शामिल हुए पूर्व सीएम बहरागोड़ा : झारखंड के साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी भगवान बिरसा पूजे जाते हैं. देश की आजादी में बिरसा मुंडा का अहम योगदान था. उन्हीं के कारण हमारी संस्कृति और परंपरा बरकरार है. बिरसा मुंडा ने जल, जंगल […]

जामशोला. बिरसा जयंती के सिल्वर जुबली समारोह में शामिल हुए पूर्व सीएम

बहरागोड़ा : झारखंड के साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी भगवान बिरसा पूजे जाते हैं. देश की आजादी में बिरसा मुंडा का अहम योगदान था. उन्हीं के कारण हमारी संस्कृति और परंपरा बरकरार है. बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष किया और कानून बना. बिरसा मुंडा के संघर्ष के कारण छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम और सिद्धो-कान्हू के संघर्ष के कारण संथाल परगना कास्तकारी अधिनियम बना.
दोनों अधिनियमों की मूलभावना को समझना होगा. इनके दूरगामी परिणाम पर सरकार चिंता करे. आदिवासियों का सम्मान तभी बचेगा, जब खेत और खलिहान बचेंगे. उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. वे शनिवार को ओड़िशा के जामशोला स्थित कुंअरडीह मैदान में बिरसा मुंडा सांस्कृतिक युवक संघ की ओर से आयोजित बिरसा जयंती के सिल्वर जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने एक समाज की नहीं, बल्कि सभी के सम्मान की लड़ाई लड़ी. उनके संघर्ष की भावना थी कि खेत से खलिहान तक अनाज आये. इस भावना को बचाये रखना होगा.
गांवों के बारे में सोच कर काम हो
श्री मुंडा ने कहा कि शहर के साथ गांवों को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं बननी चाहिए. अनुकूल और प्रतिकूल क्या है, गांवों में पूछें. दूरगामी परिणाम की चिंता कर सरकार काम करे. परिर्वतन से लाभ और नुकसान का आकलन किये बगैर कोई काम करना जल्दीबाजी होगी. दूरगामी परिणाम का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा जा सकता है. जिस तरह केंद्र सरकार ने दूरगामी बेहतर परिणाम के लिए नोटबंदी का फैसला लिया. उसी तरह दूरगामी परिणाम का आकलन कर कानून बने.
नोटबंदी बंदी अभूतपूर्व फैसला
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी का अभूतपूर्व फैसला लिया है. देश करवट ले रहा है. केंद्र सरकार इसकी चिंता कर रही है. नोटबंदी से भ्रष्टाचार और कालाधन पर रोक लगेगी. हर किसी को न्याय मिलेगा. नयी अर्थव्यवस्था में ईमानदारों को नये अवसर मिलेंगे.
बिरसा से प्रेरणा लें युवा : डॉ गोस्वामी
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि बिरसा मुंडा ने युवा काल में ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया. सिर्फ 25 साल की उम्र में शहीद हो गये. जो देश के लिए जान देते हैं, वे अमर हो जाते हैं. उनके मजारों पर हर साल मेले लगते हैं. बिरसा मुंडा ऐसे ही अमर स्वतंत्रता सेनानी हैं. युवा वर्ग भगवान बिरसा मुंडा के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें. समाज और राज्य के विकास में अपनी अहम भागादारी निभाये.
समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पंडित सिंह ने और संचालन हिमांशु शेखर पानी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भजोहरि सिंह ने किया. तीर्थवासी पंडा ने जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा. मौके पर विनोद सिंह, रतन महतो, रमेश हांसदा, दिनेश साव, चंडी चरण साव, बबलू प्रसाद, बाप्तु साव, संजय प्रहराज, गौरी शंकर महतो, कमल आचार्या, खितिश मुंडा, सुरेश सिंह, विभाष दास, क्लब के सचिव मोती लाल सिंह, कोषाध्यक्ष निमाइ सिंह, संयोजक खकेन सिंह, सदस्य लालो सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजय शेट्ठी, दुखु सिंह, जगन्नाथ पात्र, सुमन सिंह, करमा सिंह, रसानंद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
अर्जुन मुंडा और अन्य अतिथियों का परंपरागत अंदाज में गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत हुआ. जुलूस के साथ मंच तक लाया गया. महिलाओं ने अतिथियों का स्वागत किया. अर्जुन मुंडा समेत अन्य अतिथियों ने भगवान बिरसा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
कहा, खेत-खलिहान से जुड़ा है आदिवासियों का सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें