नरवा . खुकड़ाडील में विकास कार्य योजनाओं का किया गया चयन
Advertisement
ग्राम सभा में 65 योजना पारित
नरवा . खुकड़ाडील में विकास कार्य योजनाओं का किया गया चयन नरवा : झारखंड के पंचायतों में स्थानीय स्वशासन को सशक्त, प्रभावशाली एवं पारदर्शी बनाने और लोक भागीदारी से राज्य के सभी पंचायतों का का विकाय कार्य योजना बनाने को लेकर खुकड़ाडीह गांव में दो दिवसीय ग्राम सभा आयोजित की गयी. प्रथम दिन ग्राम सभा […]
नरवा : झारखंड के पंचायतों में स्थानीय स्वशासन को सशक्त, प्रभावशाली एवं पारदर्शी बनाने और लोक भागीदारी से राज्य के सभी पंचायतों का का विकाय कार्य योजना बनाने को लेकर खुकड़ाडीह गांव में दो दिवसीय ग्राम सभा आयोजित की गयी. प्रथम दिन ग्राम सभा में गांव के विकास की परिकल्पना तैयार करने पर चर्चा की गयी.
वहीं दूसरे दिन तीन वर्षों और एक वर्ष के लिए कार्य योजना बनायी गयी. इसके तहत ग्रामीणों ने कुल 65 योजना पारित कर अपने विचार रखे. मौके पर मुखिया शांखी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य शिवानी सिंह, उप मुखिया संजय महतो, सुजीत कुमार महतो, वार्ड सदस्य सुराई मुर्मू, पालस पूर्व, पलटन मुर्मू, शक्ति पद दास, राजाराम, अजय दास, कृष्णा दास, नरेश दास, मदन दास, खुदीराम दास, तरण दास, कार्तिक दास, हरी दास, रवि दास तथा राम चंद्र दास आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement