घाटशिला : आइसीसी कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूरों के खाते में बोनस की राशि पहुंच गयी है. आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि करीब आधे ठेका मजदूरों के खाते में गुरुवार को बोनस की राशि पहुंच गयी है. वहीं बाकी के आधा ठेका मजदूरों के खाते में शुक्रवार को राशि पहुंचेगी. उन्होंने गेट सभा में प्रबंधन से मांग की थी कि ठेका मजदूरों को दुर्गापूजा के मौके पर बोनस के रूप में 8.33 प्रतिशत राशि दी जाय. उन्होंने बताया कि एक वर्ष में मजदूरों को जितना वेतन मिलता है.
उसी के अनुरूप उन्हें बोनस दिया जाता है. श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों को बोनस की राशि का भुगतान कर दिया गया है. इधर ठेका मजदूरों को दुर्गा पूजा के मौके पर 8.33 प्रतिशत बोनस देने की मांग गेट सभा के माध्यम से धालभूम कांट्रेक्टर वर्क्स यूनियन के महासचिव संतोष दास ने भी की थी. उन्होंने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी थी कि अगर 8.33 प्रतिशत बोनस की राशि का भुगतान ठेका मजदूरों को नहीं किया जाता है, तो ठेका मजदूर कंपनी में काम ठप कर देंगे. इधर, आइसीसी कंपनी के महाप्रबंधक डीके चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि ठेका मजदूरों के खाते में बोनस की राशि भेजी गयी है.