शिक्षक दिवस. घाटशिला अनुमंडल के शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम
Advertisement
बच्चों में शिक्षक बनने की ललक जगायें अभिभावक : डॉ बलमुचु
शिक्षक दिवस. घाटशिला अनुमंडल के शिक्षण संस्थानों में हुए कार्यक्रम घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक सम्मान समारोह हुआ. इसकी अध्यक्षता संस्थापक शिक्षिका बी कच्छप ने की. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि बच्चों में डॉक्टर […]
घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक सम्मान समारोह हुआ. इसकी अध्यक्षता संस्थापक शिक्षिका बी कच्छप ने की. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि बच्चों में डॉक्टर और इंजीनियर बनने की ललक है, शिक्षक बनने की नहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में शिक्षकों की कमी है. यह स्कूल भी दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. अगर अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षक बनाने का उत्तरदायित्व निभाते हैं, तो प्रदेश के हर स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर होगी.
यूएसए की तरह ब्रेन ड्रेन बनें: उन्होंने कहा कि यूएसए और चीन के लोग ब्रेन ड्रेन होते हैं. सरकार की कोशिश होनी चाहिए की झारखंड को ब्रेन ड्रेन बनाने का प्रयास करे. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आइएएस और आइपीएस बनने की ज्यादा जोर देते हैं. अगर वे शिक्षक बनते हैं, तो उन्हें भी आइएएस और आइपीएस उतना ही सम्मान मिलेगा. सेवानिवृत्त शिक्षकों से अपील है कि वे बीच-बीच में आकर बच्चों को पढ़ायें. उन्होंने कहा कि स्कूल की समस्याओं के समाधान के प्रति जोर दूंगा. इससे पूर्व डॉ बलमुचु और अन्य अतिथियों ने समारोह का डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया. डॉ बलमुचु ने सेवानिवृत्त शिक्षक परशुराम सिन्हा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय की शकुंतला कुमारी को छंदा दत्ता ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. महुलिया हाई स्कूल की निम्मी हैरेंज को स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजना दत्ता ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. भारती सेनगुप्ता को बी कच्छप ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.
छात्राएं दूसरों को रोशनी देने के लिए दीपक बनें : निम्मी हैरेंज
महुलिया हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका निम्मी हैरेंज ने कहा कि स्कूल की छात्राएं ऊंचाई पर जलने वाला दीपक बनें, ताकि सभी को रोशनी प्रदान कर सकें. समारोह को सेवानिवृत्त शिक्षक परशुराम सिन्हा, बी कच्छप, बीइइओ बैधनाथ प्रधान, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, काल्टू चक्रवर्ती, राज किशोर सिंह और स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजना दत्ता ने भी संबोधित किया. संचालन शर्मीला चटर्जी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र झा नागेश ने किया. इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम
प्रस्तुत किया.
बीडीएसएल गर्ल्स हाई स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
दीप प्रज्जवलित करते मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु.
सुनीता श्रेष्ठ छात्रा
बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय की श्रेष्ठ छात्रा सुनीता महतो बनी. सुनीता को यह सम्मान स्कूल में हर दिन यूनीफॉर्म में आने को लेकर दिया गया. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने उपहार देकर सम्मानित किया. वहीं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने 2016 की मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया. विदित हो कि इस स्कूल की साधना चौधरी, विना मंडल, संपा सिंह, अर्पिता दास और विनीता महतो ने प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण की हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement