27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की बेरिकेडिंग हटाने पर जमकर बवाल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच 33 और छह के चौक-चौराहों पर विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा लगावायी गयी बेरिकेडिंग को थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने सोमवार को हटवा दिया. इससे गुस्साये झामुमो समर्थकों ने पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी के नेतृत्व में हाइस्कूल चौक पर एनएच 33 और छह के संगम स्थल को दोपहर 12.30 […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में एनएच 33 और छह के चौक-चौराहों पर विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा लगावायी गयी बेरिकेडिंग को

थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने सोमवार को हटवा दिया. इससे गुस्साये झामुमो समर्थकों ने पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी के नेतृत्व में हाइस्कूल चौक पर एनएच 33 और छह के संगम स्थल को दोपहर 12.30 बजे जाम कर दिया. इसके कारण करीब साढ़े छह घंटे एनएच जाम रहा और सैकड़ों वाहन फंसे रहे. घाटशिला के एसडीओ संतोष कुमार गर्ग और एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा के आश्वासन पर शाम करीब सात बजे जाम हटा.
विधायक की बेरिकेडिंग हटाने..
.
झामुमो समर्थकों ने जीप पर सवार थाना प्रभारी व बेरिकेडिंग से लदी पिकअप वैन को घेर लिया और एनएच पर खड़े हो गये. इस दौरान डॉ षाड़ंगी ने थाना प्रभारी से पूछा कि किसके आदेश से बेरिकेडिंग को हटाया गया? थाना प्रभारी न तो कोई जवाब दे पाये और न ही कोई कागजात दिखाये. सूचना पाकर शाम को करीब पौने छह बजे घाटशिला के एसडीओ संतोष कुमार गर्ग, एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा व सीओ अभय कुमार झा जाम स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने डॉ षाड़ंगी से बात की. डॉ षाड़ंगी ने कहा कि पुलिस बेरिकेडिंग को लगवा दे. तभी जाम हटेगा. इसके बाद प्रशासन और झामुमो समर्थकों के सहयोग से पिकअप वैन पर लदी बेरिकेडिंग को उतारकर उन्हें लगाया गया.
पुलिसिया रंग में रगेगी बेरिकेडिंग : यह तय हुआ कि 23 अगस्त की सुबह झामुमो समर्थक विधायक के नाम वाली इन बेरिकेडिंग को हटा लेंगे. इसके बाद इन्हें पुलिसिया रंग में रंगवाया जायेगा. ब्रेकरों पर विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से अंकित रहेगा. इन ब्रेकरों को पुलिस एनएच पर लवायेगी. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेम्ब्रम, आदित्य प्रधान, असीत मिश्रा, निर्मल दूबे, मंटु महंती, नव कुंअर, सुमन मंडल, राजीव राउत, उमेश राउत, सोमेन कुइला आदि मौजूद रहे.
एनएच पर जहां भी भीड़ होने के कारण दुर्घटना की आशंका रहती है, वहां प्रशासन बेरिकेडिंग अथवा नियमों के तहत अन्य कोई व्यवस्था करेगा. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.
संतोष कुमार गर्ग, अनुमंडलाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें