बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना को 27 जुलाई को पुलिस विभाग की ओर से पांच बैरियर उपलब्ध कराये गये. थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि जल्द ही विभिन्न चौक चौराहों पर बैरियर लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि विधायक की ओर से लगे बैरियर जब तक सरकार की ओर से हटाने का निर्देश नहीं मिलता है
. तब तक विभाग की ओर से उपलब्ध बैरियरों को नहीं लगाया जायेगा. ज्ञात हो कि थाना प्रभारी ने विगत 26 जुलाई को विधायक की ओर से लगाये गये बैरियरों को हटवा दिया था. इसके बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने दोबारा एनएच पर बैरियर को लगा दिया.