लिखित आवेदन देकर पोस्ट मास्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
Advertisement
पोस्ट ऑफिस में जमा की राशि अब नहीं हो रही निकासी
लिखित आवेदन देकर पोस्ट मास्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग घाटशिला : घाटशिला के एदेलबेड़ा उप पोस्ट ऑफिस से कालचिती गांव के यतिंद्र नाथ महतो की जमा 12 हजार रुपये की निकासी नहीं हो रही है. श्री महतो ने 11 फरवरी 2014 को एदेलबेड़ा पोस्ट ऑफिस में 12 हजार रुपये जमा किया था. उनका […]
घाटशिला : घाटशिला के एदेलबेड़ा उप पोस्ट ऑफिस से कालचिती गांव के यतिंद्र नाथ महतो की जमा 12 हजार रुपये की निकासी नहीं हो रही है. श्री महतो ने 11 फरवरी 2014 को एदेलबेड़ा पोस्ट ऑफिस में 12 हजार रुपये जमा किया था. उनका खाता संख्या 475059 है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत घाटशिला डाकघर के पोस्टमास्टर इतु माझी से की है. उन्होंने कहा कि राशि की निकासी किन कारणों से नहीं हो रही है. इसकी जांच कर एदेलबेड़ा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ एदेलबेड़ा उप डाकघर की पोस्ट मास्टर पान कुमारी मुर्मू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है.
इधर, कालचिती पंचायत की मुखिया सोमवारी सोरेन ने कहा कि यतिंद्र नाथ महतो के अलावे आधा दर्जन लोगों ने एदेलबेड़ा उप डाकघर से जमा राशि नहीं मिलने की शिकायत की है. इस मामले में बहुत जल्द बैठक बुला कर समस्या का समाधान किया जायेगा. उप डाकघर में जिनकी भी राशि या किसी कारणवश जमा नहीं हुई है. उन्हें वापस दिलायी जायेगी.
इस मामले की जानकारी मैंने वरीय पदाधिकारी को दी है. इस मामले में वरीय पदाधिकारी ही कोई कार्रवाई कर सकते हैं. वरीय पदाधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. -इतु माझी, पोस्ट मास्टर, घाटशिला पोस्टऑफिस.
जितनी भी राशि है. उसका भुगतान यतिंद्र नाथ महतो को दी जायेगी. किसी कारण बस यतिंद्र नाथ महतो की राशि पोस्ट ऑफिस में जमा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि एक बार में नहीं तो किस्त के आधार पर श्री महतो की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
-पान कुमारी मुर्मू, पोस्टमास्टर, एदेलबेड़ा उप डाकघर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement