21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 घंटे से जल निकासी बंद 11वें लेबल में जमा हुआ पानी

आइआरएल. मजदूरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी मुसाबनी : 10 जून की दोपहर की पाली से सुरदा खदान में मजदूरों की हड़ताल के कारण खदान बंद है. पानी निकासी 60 घंटे से बंद है. इसके कारण खदान के 11 वें लेबल में पानी जमा होने लगा है. शॉफ्ट थ्री और फोर में सन्नाटा पसरा […]

आइआरएल. मजदूरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

मुसाबनी : 10 जून की दोपहर की पाली से सुरदा खदान में मजदूरों की हड़ताल के कारण खदान बंद है. पानी निकासी 60 घंटे से बंद है. इसके कारण खदान के 11 वें लेबल में पानी जमा होने लगा है. शॉफ्ट थ्री और फोर में सन्नाटा पसरा रहा. जल्द खदान से पानी निकासी शुरू नहीं हुई, तो खदान में जल स्तर बढ़ने से खदान के अंदर मशीन पानी में डूब जायेंगे. इससे सुरदा खदान को नुकसान होने की संभावना है. राष्ट्रीय संपत्ति को बचाने के लिए पहल शुरू नहीं हुई है.
एचसीएल पहल करे: शुक्ला
आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला ने कहा कि हड़ताल के कारण पानी निकासी बंद है. इसकी सूचना एचसीएल को दी गयी है. खदान का मालिक एचसीएल है. उन्हें पहल करनी होगी. आइआरएल एवं एचसीएल को मिलकर खदान से पानी निकासी शुरू करनी होगी. आइआरएल प्रबंधन ने रविवार को गेट में आवश्यक सेवा के लिए मजदूरों की सूची साट दी. लेकिन आवश्यक सेवा के लिए मजदूर रविवार दोपहर की पाली में भी नहीं राजी हुए हैं. हड़ताल के कारण वाइंडर भी बंद है. 10 जून से कोई खदान के अंदर नहीं गया है. इसके कारण जल जमाव की सही जानकारी नहीं मिल रही है.
जल्द भुगतान होगा:जीएम
आइसीसी के जीएम डीके चौधरी ने कहा कि मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान जल्द होगा. इसके प्रयास जारी है. आइसीसी प्रबंधन ने डीसी को सुरदा माइंस की स्थिति की जानकारी दी है. आइआरएल का कांसंट्रेट लिया जा रहा है. जल्द भुगतान का इंतजाम किया जा रहा है.
एचसीएल की इच्छा की अभिव्यक्ति 20 जून तक : सुरदा खदान का परिचालन, क्षमता विस्तार, शॉफ्ट सिंकिंग तथा मुसाबनी प्लांट के संचालन के लिए एचसीएल की ओर से इच्छा की अभिव्यक्ति के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे गये हैं. 28 मई को एचसीएल ने इच्छा की अभिव्यक्ति की मांग की थी. वहीं 10 जून तक आवेदन देने की अंतिम तिथि तय की गयी थी. सूत्रों के अनुसार इच्चा की अभिव्यक्ति की अंतिम तिथि बढ़ा कर अब 20 जून तक कर दी गयी है. अब तक आधा दर्जन कंपनियों ने सुरदा खदान व प्लांट के संचालन के लिए रुचि दिखाई है.
जलस्तर बढ़ने से डूब सकती हैं मशीनें
मंगलवार तक भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन
झारखंड कॉपर माइंस वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान ने प्रबंधन से मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान मंगलवार तक करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि आइआरएल, आइसीएमपीएल व सभी ठेका मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान मंगलवार तक नहीं होता है, तो यूनियन मजदूरों के हित में जोरदार आंदोलन चलायेगी. बुधवार शाम पांच बजे मुसाबनी कंपनी गेट संख्या दो के समीप यूनियन की ओर से गेटसभा की जायेगी और आगे के आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. श्री खान ने कहा कि यूनियन मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ेगी.
शॉफ्ट थ्री गेट पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
आइआरएल, आइसीएमपीएल और ठेका मजदूरों की हड़ताल के कारण सुरदा शॉफ्ट थ्री और फोर में उत्पादन ठप है. सुरदा फेज टू में शॉफ्ट सिंकिंग का काम भी बंद है. खदान में पानी निकासी समेत अन्य आवश्यक सेवाएं भी ठप है. रविवार सुबह की पाली में हड़ताली मजदूरों ने शॉफ्ट थ्री के गेट के समक्ष वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मजदूर नेता जितेन भकत ने कहा कि जब तक प्रबंधन मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं करेगा, तबतक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि खदान से पानी निकासी समेत अन्य आवश्यक सेवाओं को भी बंद रखा गया है.
एचसीएल अपने अधिकारियों व कर्मचारियों से खदान से पानी निकासी व आवश्यक सेवा करवा सकती है, लेकिन आइआरएल के मजदूर व ठेका कर्मी से पानी निकासी कराने का विरोध होगा. हड़ताली मजदूरों ने आइआरएल व एचसीएल प्रबंधन पर मजदूर विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. मजदूरों ने कहा कि रजो संक्रांति के पूर्व मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान प्रबंधन करें. मजदूरों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी झेल रहे हैं.
आइआरएल बकाया वेतन भुगतान करे अौद्योगिक अशांति पैदा न करे : जीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें