21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला को उसका हक दें, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

राष्ट्रीय भाषा हिंदी सिर पर और मातृभाषा बांग्ला दिल में हैं, का लगा नारा गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बीआरसी परिसर में गुरुवार को बांग्ला भाषा के अस्तित्व बचाने को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने बांग्ला भाषा के लिए बंगाली समाज से आगे आने का आह्वान किया. धरना का नेतृत्व बांसती […]

राष्ट्रीय भाषा हिंदी सिर पर और मातृभाषा बांग्ला दिल में हैं, का लगा नारा

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बीआरसी परिसर में गुरुवार को बांग्ला भाषा के अस्तित्व बचाने को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने बांग्ला भाषा के लिए बंगाली समाज से आगे आने का आह्वान किया. धरना का नेतृत्व बांसती प्रसाद सिंह कर रहे थे. धरना स्थल पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती ने कहा कि नाम के लिए बांग्ला स्कूल रह गये हैं. सभी जगह हिंदी में पढ़ाई हो रही है.बांग्ला की पुस्तकों की छपाई 2000 से बंद कर दी गयी. कांग्रेस मातृभाषा की रक्षा के लिए आंदोलन कर रही है. बांग्ला को हक नहीं मिला तो आंदोलन उग्र होगा. विशिष्ठ अतिथि तापस चटर्जी ने कहा कि राष्ट्रीय भाषा हिंदी सिर पर और मातृभाषा बांग्ला दिल में हैं.
उन्होंने कहा कि अगले सत्र से बांग्ला पुस्तकों की छपाई शुरू नहीं किया गया और बांग्ला स्कूलों में बांग्ला माध्यम की पढ़ाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क जाम करेगी.
स्कूलों में ताला जड़ेगी. प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि बांग्ला के अस्तित्व को बचाने के लिए दलगत भावना से उपर उठ कर सभी आगे आना होगा. कांग्रेस महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष रेणुवाला महतो ने कहा कि बांग्ला माध्यम की पढ़ाई बंद होना बांग्ला भाषियों के लिए शर्मनाक है. मातृभाषा की रक्षा जरूरी है. धरना का संचालन मानस दास ने किया.
इन्होंने भी संबोधित किया, ज्ञापन सौंपा:धरना को अमित राय, अशोक गुप्त, बांसती सिंह, करूणाकर महतो, मनोरंजन महतो, रसराज भकत, अनिता सरदार, सत्यजीत सीट, बादल गिरी, महेश्वर दत्ता आदि ने भी संबोधित किया. धरना में राजाराम गोप, दुर्गा चरण मुर्मू, दयानिधी गिरी, समीर मदिना, दीपू कुमार, अनिल महतो, हिरेण चौधरी, अशोक महतो, छंदा बेरा, मोनिका माहली, रिता, दयामनी, अरूप मन्ना, भागीरथ,मंगल पूर्ति, सुमन राय, सोमू पाडा, बाबू महतो, अरूप कुमार, बबलू नायक समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना के बाद बीआरसी में एक मांग पत्र भी सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें