24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 विद्यार्थियों को मिला 10 सीजीपीए

जादूगोड़ा : सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में जादूगोड़ा स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय वन के 14 बच्चों को 10 सीजीपीए अंक मिला है. इस स्कूल से कुल 156 बच्चों ने परीक्षा दी थीं. जिनमें 151 पास हुए और 5 कंपार्ट रहे. 10 सीजीपीए अंक लाने वाले 14 विद्यार्थियों में 10 छात्राएं और 4 छात्र शामिल […]

जादूगोड़ा : सीबीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा में जादूगोड़ा स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय वन के 14 बच्चों को 10 सीजीपीए अंक मिला है. इस स्कूल से कुल 156 बच्चों ने परीक्षा दी थीं. जिनमें 151 पास हुए और 5 कंपार्ट रहे. 10 सीजीपीए अंक लाने वाले 14 विद्यार्थियों में 10 छात्राएं और 4 छात्र शामिल हैं.

10 सीजीपीए अंक लाने वाले विद्यार्थियों में सांतनु कुमार मलिक, सौर्य सिंह, अंजली, बरुण कुमार मांझी, श्रेया मंडल, सुबरना दास, अंजली भकत, सयानतानी चक्रवर्ती, सालनी भोल, मनोरंजन मिश्रा, धिरिती मंडल, मेघा मैरी माइकल, यशस्वी व प्रियंका पड़ियार शामिल हैं.

परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय टू
श्वेता रही स्कूल टॉपर
जादूगोड़ा आवसीय कॉलोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय टू से एक छात्रा को 10 सीजीपीए अंक हासिल हुआ. स्वेता पवार 10 सीजीपीए अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी. वहीं 9.8 सीजीपीए लाकर नीतू कुमारी सेकेंड और 9.2 सीजीपीए अंकर लाकर उषा कुमारी और विरेंद्र कुमार थर्ड स्थान पर रहे. इस स्कूल से 30 बच्चे परीक्षा दिये थे. इनमें 24 पास और 6 कंपार्ट रहे. स्कूल का रिजल्ट 80 प्रतिशत रहा. जो कि पिछले वर्ष की तुलना में ठीक हैं. विद्यालय के उप प्राचार्य एस भूषण ने बताया कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए हैं.
पउकेवि नरवा पहाड़
18 को मिला 10 सीजीपीए
परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा पहाड़ के 18 बच्चों ने सीबीएसइ 10 वीं बोर्ड परीक्षा मेें 10सीजीपीए अंक हासिल किया हैं. इस विद्यालय के 84 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें सभी पास हुए. 10 सीजीपीए अंक लाने वालों में अंजली कुमारी, आयुष कुमार, नेहा कुमारी, अभिनव द्विवेदी, आयषी दंडतात, शुभम गोराई, तुषार नायक, अनुप्रिया, रेवन्त कुमार, वैष्णवी, शोभा मुर्मू, सुचित्र सरदार, अजय चटंबा, मोहन कुमार राय, रविन्द्र नाथ मुर्मू, रोशन कुमार पांडेय, एपी जतरा और तनुजा पांडा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें