रोजगार सेवक को बंधक बनाने का मामला. दोनों पक्षों का आरोप-प्रत्यारोप
Advertisement
अल्टीमेटम :24 घंटे में करें गिरफ्तारी
रोजगार सेवक को बंधक बनाने का मामला. दोनों पक्षों का आरोप-प्रत्यारोप चाकुलिया : चाकुलिया की कालियाम पंचायत के रोजगार सेवक समीर बेरा ने गुरुवार को उपायुक्त के नाम बीडीओ गिरजा शंकर महतो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि 24 घंटा के अंदर आरोपियों को प्रशासन गिरफ्तार करें. इस संबंध में रोजगार सेवक संघ […]
चाकुलिया : चाकुलिया की कालियाम पंचायत के रोजगार सेवक समीर बेरा ने गुरुवार को उपायुक्त के नाम बीडीओ गिरजा शंकर महतो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि 24 घंटा के अंदर आरोपियों को प्रशासन गिरफ्तार करें. इस संबंध में रोजगार सेवक संघ ने भी ज्ञापन सौंप कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
संघ ने कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से अपने कार्यों का बहिष्कार करेंगे. इसकी जानकारी संघ के सदस्य अनूप पंडा ने दी है. ज्ञात हो कि 25 मई को सरकारी कार्य करने गये रोजगार सेवक समीर बेरा को कालियाम पंचायत के जामबनी गांव के मजदूरों ने मजदूरी भुगतान की मांग पर रस्सी से बांधकर दो घंटे
तक बंधक बनाया था. थाना प्रभारी और बीडीओ ने जाकर उन्हें मुक्त कराया था. मजदूरों ने उनकी बाइक भी ले ली थी. इस संबंध में पंचायत समिति के सदस्य दासो हेंब्रम समेत पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement