बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक. थाना प्रभारी के अनुपस्थिति में एएसआइ को बुलाया, रखा पक्ष
Advertisement
भाजपाइयों पर केस का मामला गरमाया
बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक. थाना प्रभारी के अनुपस्थिति में एएसआइ को बुलाया, रखा पक्ष घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के लोहिया भवन में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक कमेटी के अध्यक्ष रामजीत मार्डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. दारीसाई में कार्य में हुई […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के लोहिया भवन में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक कमेटी के अध्यक्ष रामजीत मार्डी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. दारीसाई में कार्य में हुई गड़बड़ी सूचना पट्ट नहीं लगाने पर ठेकेदार द्वारा भाजपा नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला उठा. घाटशिला के थाना प्रभारी को बैठक में बुलाया गया. उनकी अनुपस्थिति में सअनि रामानुज सिंह बैठक में उपस्थित हुए और पक्ष रखते हुए कहा कि लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. अभी अनुसंधान होगा फिर आगे की कार्रवाई होगी.
बैठक में घाटशिला के बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ सत्यवीर रजक, बीपीआरओ रवींद्र नाथ पांडेय, बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान,बीएओ पतित पावन घोष, बीसीओ अशोक कुमार, वनपाल पवन सिंह, कनीय अभियंता बीडी मांझी, बीस सूत्री के अध्यक्ष रामजीत मार्डी, उपाध्यक्ष श्रृति देवगम, सदस्य राजू कर्मकार,राजाराम महतो, राजेश साह, ब्रजेश सिंह, मुचीराम गिरी, शंकर सिंह, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement