27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर समाज निर्माण में मां का अहम योगदान

घाटशिला : लेडीज क्लब मऊभंडार के तत्वावधान में रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर कॉपर क्लब में बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. शिविर का उदघाटन क्लब की अध्यक्ष पापिया चौधरी ने मरीजों का निबंधन कर किया. समारोह […]

घाटशिला : लेडीज क्लब मऊभंडार के तत्वावधान में रविवार को मातृ दिवस के अवसर पर कॉपर क्लब में बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. शिविर का उदघाटन क्लब की अध्यक्ष पापिया चौधरी ने मरीजों का निबंधन कर किया.

समारोह की मुख्य अतिथि आदिम जन जाति कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष रानी सबरिन ने कहा कि लेडीज क्लब द्वारा बेहतर सामाजिक कार्य किया जा रहा है. माृत दिवस के अवसर पर क्लब ने ग्रामीण इलाके के बच्चों के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर और बच्चों को भोजन करवा कर मातृत्व प्रेम का संदेश दिया है. क्लब की अध्यक्ष पापिया चौधरी ने कहा कि मां प्रेम की मूर्ति होती है. प्रेरणा की स्रोत होती है. बेहतर समाज के निर्माण में माताओं का अहम योगदान है. ग्रामीण इलाके के बच्चों की सेवा कर उन्हें एक अलग ही सुख का अनुभव हो रहा है.

कांठा सिंह जैसे लोग बधाई के पात्र हैं, जो गरीब और अनाथ बच्चों को पाल रहे हैं. एक मां और पिता दोनों का प्यार दे रहे हैं. रानी सबरिन जैसी साधारण ही महिला गरीबों की सेवा में जुटी है. मातृ दिवस के दिन ऐसी रानी सबरिन जैसी महिला बधाई की पात्र है. माृत दिवस के दिन महिलाओं को समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर क्लब की सलाहकार, सरिता मिश्रा, क्लब की कार्यकारी अध्यक्ष नेता सिंह, रेश्मिता सेठी, नंदिता मिश्रा, पूनम सिंह, छंदा दत्ता, किरण कुमारी, अनिमा मंडल, ममता कटरे, शिल्पी खेर, शिल्पी सरकार, दिपाली शर्मा आदि उपस्थित थी.

शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच
शिविर में आइसीसी अस्पताल के डीजीएम डॉ पीएन मिश्रा, बीएनएच के चिकित्सक डॉ देवव्रत सोरेन, डॉ पी हेंब्रम, डॉ सुनिता सोरेन, डॉ भोगान हेंब्रम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. बच्चों को नि:शुल्क दवाईयां भी दी गयी. कांठा सिंह आश्रम के बच्चों तथा मुसाबनी प्रखंड और अन्य जगहों से आये बच्चों को भोजन भी कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें