पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण
Advertisement
जल संकट. घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोत सूखने से त्राहिमाम
पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण पहली बार सूखा 14 एकड़ का तालाब केशरदा पंचायत 41 चापाकल पर 6000 की अाबादी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की केशरदा पंचायत में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पंचायत की आबादी लगभग 6000 है. मुखिया सीता रानी टुडू ने बताया कि पंचायत में 96 चापाकल हैं. इसमें […]
पहली बार सूखा 14 एकड़ का तालाब
केशरदा पंचायत
41 चापाकल पर 6000 की अाबादी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की केशरदा पंचायत में पानी के लिए हाहाकार मचा है. पंचायत की आबादी लगभग 6000 है. मुखिया सीता रानी टुडू ने बताया कि पंचायत में 96 चापाकल हैं. इसमें 55 चापाकल खराब हैं. पंचायत के 6000 लोग 41 चापाकल के भरोसे हैं. पंचायत के पठानडीह और चंचलदा गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना है.
इससे वहां के 55 परिवार को पानी मिलता है. मुखिया ने बताया कि पंचायत में खराब पड़े चापाकलों की सूची पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सौंपी गयी है. विभाग की ओर से अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता से बात करने का प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने फोन रिसीव
नहीं किया.
कानीमहुली
कुआं सूखा, एक चापाकल ही सहारा
प्रतिनिधि 4चाकुलिया
चाकुलिया की बेंद पंचायत के बंगाल सीमा से सटे कानीमहुली गांव में पेयजल की घोर समस्या है. ग्रामीण सत्यवान हेंब्रम, द्विजेन बेरा, सनातन हेंब्रम, भवेश बेरा, सेंगेल सिंह, वकील हेंब्रम, नारायण हेंब्रम आदि ने बताया कि कानिमहुली नूतनडीह टोला के 65 परिवार के बीच एक मात्र चापाकल है. सभी परिवार उक्त चापाकल पर ही निर्भर हैं. टोला में एक भी सरकारी कुआं नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल खराब होने से ग्रामीणों को तीन किमी दूर बंगाल के मुनियादा गांव से पानी लाना पड़ता है. ग्रामीण कई बार विभागीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि से मिल कर टोला में एक चापाकल लगाने की मांग की. परंतु उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी. वहीं कानिमहुली गांव के पुरनाडीह टोला में भी पेयजल संकट है. इस टोला में 40 परिवार के बीच दो चापाकल हैं. इनमें एक चापाकल खराब है. टोला का एक मात्र कुआं गर्मी के कारण सूख चुका है. ग्रामीण मेघराय हेंब्रम, अतुल हेंब्रम, विजय मांडी, मानिक हेंब्रम आदि ने बताया कि एक ही चापाकल पर 40 परिवार निर्भर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement