27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद निधि से बनेगा श्यामसुंदर मंदिर का मुख्य गेट

घाटशिला : राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने शनिवार को घाटशिला का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने राजस्टेट में पर्यटन विभाग से लगभग 5 लाख की राशि से श्यामसुंदर मंदिर के जीर्णोंद्धार कार्य को राज्य सभा सांसद ने देखा.इसका बाद मंदिर का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मंदिर का मुख्य गेट […]

घाटशिला : राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचु ने शनिवार को घाटशिला का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने राजस्टेट में पर्यटन विभाग से लगभग 5 लाख की राशि से श्यामसुंदर मंदिर के जीर्णोंद्धार कार्य को राज्य सभा सांसद ने देखा.इसका बाद मंदिर का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मंदिर का मुख्य गेट राज्य सभा सांसद निधि से बनेगा. उन्होंने दाहीगोड़ा में जल एवं स्वच्छता विभाग के इइ से दूरभाष पर बात की.

उन्होंने कहा कि जलमीनार में दो नये मोटर लगाये जायेंगे. प्राक्कलन बना कर दें. ताकि इसमें कितनी राशि खर्च आयेगी. राज्य सभा सांसद निधि की राशि मोटर लगाने में खर्च होगी. ताकि राजस्टेट समेत अन्य जगहों को लोगों को समुचित पानी मिले.

सम्मानित किये गये सांसद प्रदीप बलमुचु
सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु को राजस्टेट बजरंग अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने रामनवमी के मौके पर पगड़ी पहना कर हाथ में तलवार देकर सम्मानित किया. श्री बलमुचु ने कहा कि भगवान राम की महिमा अपरमपार है. चैत माह में भगवान राम और उनके दूत हनुमान की पूजा होती है. राम ने गरीबों के हित में कई काम किये हैं,
जिसका रामचरित्र मानस में उल्लेख है.
हिरणदुकड़ी पहुंचे: पुनसा सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों से राज्य सभा सांसद ने भेंट की. मौके पर सुनील जैन, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती, तापस चटर्जी, राज किशोर सिंह, सत्यजीत कुंडू, अब्दुल गफ्फार, हीरा सिंह, अर्जुन सिंह, बबलु नायक, ठाकुर प्रसाद मार्डी, दुर्गा चरण मुर्मू, श्याम टुडू उपस्थित थे.
गोपालपुर सूर्य मंदिर पहुंचे बलमुचु: गोपालपुर सूर्य मंदिर कमेटी के साथ राज्य सभा सांसद ने बैठक की. उन्होंने आश्वासन दिया कि गार्डवाल, सीढ़ी और स्नान घाट बनाने की दिशा में सार्थक पहल की जायेगी. विभागीय अधिकारी को भेज कर प्राक्कलन तैयार कराया जायेगा. इसमें कितनी राशि खर्च होगी. राशि राज्य सभा सांसद निधि से खर्च करने का प्रयास करेंगे.
इस मौके पर रंजीत ठाकुर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, राम सिंहासन सिंह, सुमन कश्यप, अजीत कुमार उपस्थित थे. यहां से राज्य सभा सांसद मऊभंडार बी ब्लॉक महावीर क्लब रामनवमी अखाड़ा कमेटी पहुंचे. यहां पर कमेटी ने उनका स्वागत किया. यहां पर राज्य सभा सांसद ने कमेटी के लोगों के साथ तलवारबाजी का कर्तब दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें