घाटशिला : घाटशिला मुख्य सड़क और नाली के बीच मिट्टी भरने और नाली की सफाई की मांग पर सोमवार को प्रखंड कांग्रेस नेताओं ने तीन घंटे तक मुख्य सड़क जाम रखा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पहले सुभाष चौक के पास सड़क जाम किया. जाम करने वाले कांग्रेसी नेताओं से कोई पदाधिकारी बात नहीं करने पहुंचा, तो कांग्रेसी नेताओं ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पास सड़क जाम कर दिया. इसका नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर सिंह,
तापस चटर्जी, काल्टू चक्रवर्ती, जुलियन तिर्की, नगर अध्यक्ष अमित राय ने किया. काल्टू चक्रवर्ती ने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी नहीं है. गलत कार्य की विरोधी है. घाटशिला में सड़क ऊंची बनी है. सड़क और नाली के बीच गढ्ढे छोड़ दिये गये. इन गड्ढों में लोग गिर रहे हैं. आनन- फानन में सड़क निर्माण कर रहे संवेदक ने जगह- जगह गड्ढों को भर दिया.
कई जगहों पर अभी भी गड्ढें हैं. धरना को अब्दुल गफ्फार, राजन बाजराय, विमान विश्वास, तापस चटर्जी, ठाकुर प्रसाद मार्डी ने भी संबोधित किया. यूबीआइ के पास सड़क पर जाम कर बैठे कांग्रेसी नेताओं से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बीसीओ अशोक कुमार और एसआइ विमल सिंह ने बात की. इसके बाद जाम हटाया गया. मौके पर कमल दास, गोपाल शर्मा, सोमेन सीट, आमू, टिंकू, भोलू, शेख फारूख, जुलियन तिर्की, शमशाद खान, जयंत चटर्जी आदि उपस्थित थे.