घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की कई पंचायतों में मनरेगा मजदूरों को समय पर मजदूरी भुगतान नहीं होने से योजना शिथिल पड़ गयी है. प्रखंड की 22 पंचायतों में अभी तक 80 लाख रुपये मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है. प्रभारी बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उप डाकघर में मजदूरी के रूप में 60 लाख की राशि है.
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. इसके बाद भी स्थिति जस की तस है. कई बैंकों में मजदूरी की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उप डाकघर के पोस्टमास्टर इती माझी ने बताया कि बीते माह 28 और 30 मार्च को कई पंचायत के मजदूरों ने मजदूरी भुगतान का प्रस्ताव रखा. मजदूरों के प्रस्ताव को शाखा डाकघर में भेज दिया गया है. प्रभारी बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जिला में मजदूरी भुगतान के संंबंध में बात हुई है. खाते में राशि भेजी जायेगी.