27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में शक्ति दिखाने की मची होड़

घाटशिला : घाटशिला से स्पेशल ट्रेन से शनिवार की रात 9.17 बजे भाजपाई रांची में आयोजित विजय संकल्प रैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए. यहां से स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर भाजपा नेता कमल किशोर प्रसाद, सुधाकर मिश्र, शिव रतन अग्रवाल, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने रवाना किया. इससे पूर्व […]

घाटशिला : घाटशिला से स्पेशल ट्रेन से शनिवार की रात 9.17 बजे भाजपाई रांची में आयोजित विजय संकल्प रैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए. यहां से स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर भाजपा नेता कमल किशोर प्रसाद, सुधाकर मिश्र, शिव रतन अग्रवाल, भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने रवाना किया.

इससे पूर्व भाजपाईयों ने स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ रांची जाने वाले कार्यकर्ताओं के बीच पहचान पत्र का वितरण किया. रांची जाने के लिए पहले से स्टेशन पर आकर ठहरे कार्यकर्ताओं के लिए तीन जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी.

बाहर बजाये बाजा : एसएम

घाटशिला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्पेशल ट्रेन के आने से पूर्व भाजपा नेता तासा बजवा रहे थे. इससे लोगों को एसएम द्वारा ट्रेनों की सूचना यात्रियों को नहीं मिल रही थी. यात्रियों ने जब इसकी शिकायत एसएम से की तो एसएम ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से भाजपाई से कहा कि वे बाजा स्टेशन के बाहर जाकर बजवायें. स्टेशन पर बाजा बजवाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

इस मौके पर राजेश शर्मा, सुरेश रेवानी, हेमंत नारायण देव, कैलाश अग्रवाल समेत ढांकपाथर, कालापाथर, गंधनिया समेत अन्य जगहों से आये भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें