चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित ज्ञानपथ विद्यालय का पुनर्निर्माण कार्य पूरा किया गया. गुरुवार को चक्रधरपुर में सर्वो ज्ञानपथ विद्यालय का मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने शिलापट्ट का अनावरण कर उदघाटन किया. समारोह में डीआरएम श्री प्रसाद ने कहा कि ज्ञानपथ विद्यालय बीपीएल परिवार के बच्चों को नि:शुल्क व बेहतर शिक्षा देने और उनके व्यक्तित्व का विकास करने में अहम भूमिका निभा रहा है.
उन्होंने कहा कि समाज में कोई भी अशिक्षित नहीं रहे, इसके लिये सरकार कई योजना चला रही है. ऐसी योजनाओं को आगे बढ़ाने में सर्वो का योगदान रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि ज्ञानपथ स्कूल से आगे की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम स्कूल में कर दी जाती है, ताकि शिक्षित होकर बेहतर भविष्य तैयार कर सके. मौके पर सर्वो अध्यक्ष मंजू प्रसाद, विद्यालय प्रभारी इंदिरा रंजन, निवेदिता कौर, सर्वो सचिव चारु सिंह, उपाध्यक्ष कविता तलवार आदि मौजूद थे.
59 बच्चों को मिला पोशाक:समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रसाद और सर्वो अध्यक्ष मंजू प्रसाद ने 59 बच्चों को नया पोशाक, बैग, किताब और शिक्षा सामग्री प्रदान की. इनमें ज्ञानपथ स्कूल के प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी एवं दपू रेलवे इएम स्कूल के कक्षा एक से छह तक के बीपीएल बच्चे शामिल थे.