30% नक्सली खत्म, बाकी के लिए बन रही रणनीति
Advertisement
घाटशिला. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने तीन राज्यों की पुलिस संग की बैठक
30% नक्सली खत्म, बाकी के लिए बन रही रणनीति घाटशिला : नक्सल विरोधी अभियान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने कहा है कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए तीनों राज्यों की पुलिस तालमेल के साथ काम करे. झारखंड, बिहार, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में 30 प्रतिशत नक्सली समाप्त हो चुके हैं. शेष […]
घाटशिला : नक्सल विरोधी अभियान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने कहा है कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए तीनों राज्यों की पुलिस तालमेल के साथ काम करे. झारखंड, बिहार, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में 30 प्रतिशत नक्सली समाप्त हो चुके हैं. शेष नक्सलियों को समाप्त करने की रणनीति तैयार की जा रही है. श्री कुमार गुरुवार को झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सिर्फ पुलिसिया कार्रवाई से नक्सल समस्या का समाधान संभव नहीं है. इसके लिए गांवों का विकास जरूरी है. पुलिस और जनता के बीच समन्वय व सहयोग से ही नक्सल समस्या खत्म होगी. नक्सल प्रभावित गावों का विकास मॉडल तैयार किया जायेगा. नक्सली समस्या का समाधान व गांवों के विकास के लिए चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी. नक्सली समस्या के समाधान के लिए नयी रणनीति बनायी जायेगी. नक्सलियों की सरेंडर पॉलिसी पर बल दिया जायेगा.
अधिकारियों से बात करते के विजय.
विजय कुमार बोले
नक्सल प्रभावित गांवों का विकास मॉडल तैयार करें
तीनों राज्यों की पुलिस बेहतर तालमेल के साथ काम करे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement