घाटशिला : बाघुड़िया पंचायत के कासपानी के ग्रामीणों ने सेविका सोहागनी माहली पर पोषाहार वितरण के नाम पर लाभुकों से रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. इस संबंध में ग्रामीण ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एसडीओ संतोष कुमार गर्ग से सेविका सोहागनी माहली की शिकायत की है. ग्रामीण हुडिंग सोरेन, साकरो टुडू, जिला परिषद सदस्य तुलसी बाला मुर्मू, दुर्गा मुर्मू, उप मुखिया देवी लाल टुडू,
मुखिया और उप प्रमुख श्रवण कुमार अग्रवाल उर्फ सोनू अग्रवाल के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. एसडीओ से शिकायत में गौरी हांसदा ने बताया कि 23 मई 2014 को सीडीपीओ से शिकायत हुई थी. मगर सीडीपीओ ने सेविका के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. 17 जनवरी और 21 फरवरी को राष्ट्रीय पोलियो अभियान में भी सेविका को गांव आकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाते देखा गया.