28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध से स्वजलधारा योजना का काम बंद

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित बड़बिल गांव में करीब बारह लाख की लागत से स्वजल धारा योजना के तहत डीप बोरिंग, चार हजार लीटर पानी का टंकी बन चुका है. अब 800 मीटर पाइप लाइन बिछायी जा रही है. गुरुवार को काफी कम दूरी तक पाइप लाइन बिछाये जाने का ग्रामीणों ने […]

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित बड़बिल गांव में करीब बारह लाख की लागत से स्वजल धारा योजना के तहत डीप बोरिंग, चार हजार लीटर पानी का टंकी बन चुका है. अब 800 मीटर पाइप लाइन बिछायी जा रही है. गुरुवार को काफी कम दूरी तक पाइप लाइन बिछाये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया और निर्माण कार्य बंद करा दिया.

ग्रामीणों का कहना था कि बड़बिल गांव में तीन मुहल्ले हैं. 800 मीटर पाइप लाइन से सिर्फ एक मुहल्ले वासियों को ही पानी मिलेगा, बाकी दो मुहल्ले को लोगों का पानी नहीं मिल पायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में 130 घर है. पाइप लाइन से 70 घरों तक ही पानी पहुंचेगा, इसलिए हम लोगों ने विरोध किया.

ग्रामीणों का तर्क था कि पाइप लाइन और अधिक दूरी तक बिछाया जाये, ताकि सभी लोगों को पानी मिल सके. ग्रामीणों के विरोध के दौरान कार्य के संवेदक बबलू प्रसाद के मुंशी ने गाली-ग्लौज भी की.

इससे ग्रामीण भड़क गये. बाद में संवेदक कार्य स्थल पर पहुंचे और कहा कि विभाग से पाइप लाइन और अधिक दूरी तक बिछाने की मांग करेंगे. सूचना पाकर घाटशिला के जिप सदस्य राजू कर्मकार भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों एवं कार्य के संवेदक से बात की. श्री कर्मकार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता से बात कर कहा कि गांव की मापी लेकर पाइप लाइन योजना को बढ़ाया जाये. ग्राम सभा कर बढ़ाये जाने वाले पाइप लाइन योजना को पारित किया जायेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस मौके पर हिरेण चौधरी, वार्ड मेंबर पापिया भकत, विकास भकत, समीर वरण सरकार समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें