बहरागोड़ा : वर्ष 2012 में पीडब्ल्यूडी के तहत 27 करोड़ की लागत से स्वीकृत बहरागोड़ा के माटिहाना से चाकुलिया मुख्य सड़क का निर्माण आज तक पूरा नहीं हुआ है कि संवेदक द्वारा सड़क पर निर्मित लाखों की लागत वाले पुल टूटने लगे हैं. मानुषमुरिया के पास संवेदक द्वारा निर्मित पुल में दरारें पड़ गयी हैं. पुल टूट रहा है. छड़ें बाहर निकल आयी हैं. विस क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण सड़क भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गयी. अधूरी सड़क जनता के लिए जी का जंजाल बन गयी है. माटिहाना के पंचायत सचिवालय में आठ फरवरी को आयोजित मुख्यमंत्री की ग्राम सभा में भी एक महिला ने इस सड़क का मुद्दा उठाया,
मगर मुख्यमंत्री इस विषय कुछ नहीं बोले. सड़क का निर्माण शुरू करने के पूर्व ही संवेदक ने सड़क पर स्वीकृत कई पुल और कल्वर्ट का निर्माण किया. नतीजतन मानुषमुरिया के पास निर्मित पुल में दरारें पड़ गयी. यह पुल दुर्घटना का पर्याय बन गया है. चाकुलिया से कालापाथर तक (कुछ अंश छोड़ कर) सड़क का निर्माण कर दिया है,
मगर कालापाथर के बाद मानुषमुरिया तक अधूरी सड़क की स्थिति भयावह बन गयी है. उक्त सड़क पूर्व से ही पक्की बनी हुई थी. संवेदक ने सड़क के निर्माण के लिए पिच को मशीन से उखड़वा दिया, परंतु निर्माण नहीं किया गया. इससे कालापाथर से मानुषमुरिया तक की सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर उड़ रही धूल से आसपास के गांवों के ग्रामीण परेशान हो गये हैं. सड़क के उक्त भाग में कई कल्वर्ट भी अधूरे पड़े हैं. इससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है.