27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाटीझरना के ग्रामीण धरना पर बैठे

घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के शिलान्यास और सभा कार्यक्रम के दौरान झाटीझरना तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे और सांसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौंंपा. ग्रामीणों का ज्ञापन संज्ञान में लेने के बाद ग्रामीणों से कहा […]

घाटशिला : घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के शिलान्यास और सभा कार्यक्रम के दौरान झाटीझरना तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे और सांसद विद्युत वरण महतो को ज्ञापन सौंंपा. ग्रामीणों का ज्ञापन संज्ञान में लेने के बाद ग्रामीणों से कहा कि पथ निर्माण विभाग से सड़क बनेगी. इसके लिए जल्द ही डीपीआर तैयार होगा.

ग्रामीणों द्वारा सांसद को सौंपे ज्ञापन में एनएच 33 फुलडुंगरी से झाटीझरना पंचायत होते हुए बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण करायी जाय. झाटीझरना प्रखंड मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूरी पर है. इस पंचायत में जाने के लिए पहाड़ी रास्ता का उपयोग ग्रामीणों को करना पड़ता है. पंचायतवासी बुनियादी सुविधा के लिए पश्चिम बंगाल पर निर्भर हो गये हैं. स्वास्थ्य संबंधी, शिक्षा और कृषि कार्य यंत्र के लिए पंचायतवासी को बंगाल पर निर्भर रहने के लिए विवश हैं. 2008-09 से एनएच 33 से झाटीझरना पंचायत होते हुए बंगाल तक सड़क बनायी जा रही थी.

लगभग 9 वर्ष होने के बाद निर्माण कार्य अधूरा है. इससे ग्रामीणों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. यहां साइकिल, मोटर साइकिल और पैदल चलना भी मुश्किल है. इस पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए अविलंब सड़क का निर्माण कराया जाय. मौके पर मुखिया सुकुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य किना राम सोरेन, उप मुखिया गुरू पद सिंह, मुची राम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मासो सोरेन, सोमवारी सोरेन, कमला सिंह, जिंगराई होनहागा, मंगल सिंह, सुरेश चंद्र टुडू, रेणुका सिंह, दिनेश सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, राम कृष्ण महतो, रवींद्र नाथ सोरेन, सैलेन मन्ना, ग्राम प्रधान दुलर्भ सिंह, गौर सिंह, काशी नाथ सिंह, केशव सिंह, गोपाल मुर्मू, चित्तरंजन सिंह, उमेश सिंह, प्रेम सिंह, तरणी सिंह, रूपचांद सिंह, शशि सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें